जिन Iman Khalif को 'पुरुष' कहा गया, उनका 'स्त्री' रूप देख हैरान रह गए फैंस
India Daily Live
2024/08/16 10:40:11 IST
पेरिस ओलंपिक 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 में अल्जीरियाई महिला मुक्केबाज इमान खलीफ खूब चर्चा में रहीं.
Credit: Twitterगोल्ड जीता
66 किग्रा भारवर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपने देश के लिए गोल्ड जीता था.
Credit: Twitterजेंडर पर सवाल उठे
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने से पहले उनके जेंडर पर सवाल उठे, उन्हें पुरुष कहा गया, क्योंकि वो ट्रांसजेंडर हैं.
Credit: Twitterएंजेला कैरिनी
ओलंपिक में अपने पहले राउंड में इमान ने महज 46 सेकेंड में इटली की एंजेला कैरिनी को परास्त कर दिया था.
Credit: Twitterगई थीं एंजेला कैरिनी
एंजेला ने कहा था इतना खतरनाक पंच उन्होंने जीवन में पहले नहीं खाया, इसलिए वो मैच से हट गई थीं.
Credit: Twitterयहां से खड़ा हुआ था बवाल
जैसे ही एंजेला कैरिनी रोते हुए रिंग से बाहर गई तो पूरे सोशल मीडिया पर इमान खलीफ के जेंडर पर सवाल उठाए गए.
Credit: Twitterबर्खास्त की मांग उठी
सोशल मीडिया पर कहा गया कि इमान पुरुष हैं, इसलिए उन्हें महिला इवेंट से बर्खास्त कर देना चाहिए.
Credit: Twitterट्रोल होने के बाद भी गोल्ड जीता
लगातार ट्रोल होन के बाद भी इमान डटी रहीं और 66 किलोग्राम के स्वर्ण पदक जीतकर आलोचकों को करारा जवाब दिया.
Credit: Twitterअब चौंकाया
अब एक बार फिर इमान ने अपने नए वीडियो सो दुनिया भर के लोगों को चौंका दिया है.
Credit: Twitterनया लुक
इमान इस बार स्त्री रुप में सामने आई थीं, ब्यूटी कोड के सहयोग से उन्होंने अपना लुक बदल लिया है.
Credit: Twitterस्त्री रूप
ताजा फोटो में इमान के हेयरस्टाइल को एक शानदार ब्लो ड्राई से बदल दिया गया है, उन्होंने बढ़िया मेकअप किया है और झुमके भी पहने हैं.
Credit: Twitterमैं एक महिला ही रहूंगी
गोल्ड जीतने के बाद इमान के आंखों में आंसू थे, उन्होंने कहा था "मैं पूरी दुनिया को बताना चाहती हूं कि मैं एक महिला हूं और मैं एक महिला ही रहूंगी."
Credit: Twitter