India Daily Webstory

ये है कंडोम बनाने वाली दुनिया की पहली कंपनी


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2024/01/17 09:26:00 IST
कंडोम

कंडोम

    गर्भनिरोधक और यौन रोगों से बचाव के लिए कंडोम का प्रयोग किया जाता है.

India Daily
विज्ञापन

विज्ञापन

    आज के समय में आप कंडोम से संबंधित कई विज्ञापन देखते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर इसे किसने बनाया था. चलिए जानते हैं कि कंडोम का इतिहास कितना पुराना है.

India Daily
1500 ईस्वी में इस्तेमाल

1500 ईस्वी में इस्तेमाल

    माना जाता है कि कंडोम जैसी चीज का इस्तेमाल 1500 ईस्वी में भी किया जाता है.

India Daily
आंतों से बनाए जाते थे कंडोम

आंतों से बनाए जाते थे कंडोम

    17वीं शताब्दी में पशुओं की आंतों से कंडोम बनाए जाते थे. ऐसे कंडोम ज्यादातर राजा की अवैध संतानों को पैदा होने से रोकने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे.

India Daily
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने छापा विज्ञापन

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने छापा विज्ञापन

    साल और समय बदलता गया और इसका विस्तार होता गया. 1861 में द न्यूयॉर्क टाइम्स ने पहली बार कंडोम का विज्ञापन प्रकाशित किया.

India Daily
 हाथ से तैयार किया जाता था कंडोम

हाथ से तैयार किया जाता था कंडोम

    19वीं शताब्दी से पहले कंडोम को हाथ से तैयार किया जाता था. इसकी गुणवत्ता में कई तरह की कमियां पाई गई.

India Daily
फ्रैडेरिक किलिआन

फ्रैडेरिक किलिआन

    1919 में फ्रैडेरिक किलिआन ने पहला नेचुरल रबर लेटेक्स कंडोम बनाया था. इसके बाद इसे लेकर लोगों में जागरूकता और बढ़ने लगी थी.

India Daily
ड्यूरेक्स

ड्यूरेक्स

    इसके बाद 1957 में में ड्यूरेक्स कंपनी द्वारा पहला लुब्रिकेटेड कंडोम बनाया गया. इ

India Daily
More Stories