औली आएं तो इन जगहों पर जरूर जाएं


बेहद खूबसूरत है औली

    उत्तराखंड का औली बेहद खूबसूरत प्लेस है. यहां की सुंदरता और नजारे आपका मन मोह लेने के लिए काफी है.

Credit: unsplash

इन जगहों को करें एक्सप्लोर

    अगर आप औली जाएं तो आपको इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए.

Credit: unsplash

गुरसो बुग्याल

    यह जगह औली से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां पर आपको नंदा देवी, द्रोण और त्रिशूल जैसी पर्वत श्रृंख्लाओं का शानदार दृश्य देख सकते हैं.

Credit: unsplash

क्वानी बुग्याल

    यह काफी फेमस ट्रेकिंग प्वाइंट है. यह जगह नंदा देवी और दूनागिरी पहाड़ियों से घिरी हुई है.

Credit: unsplash

स्की

    यहां पर आप स्कीइंग और स्नोबॉर्डिंग का लुत्फ ले सकते हैं. यह जगह 7 पहाड़ियों से घिरी हुई है.

Credit: unsplash

आर्टिफिशियल लेक

    औली में एक मानव निर्मित झील है. यहां पर आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग कर सकते हैं.

Credit: unsplash

त्रिशूल पीक

    यह तीन हिमालय पर्वत की चोटियों से मिलकर बना है. यहां पर जीप सफारी का आनंद भी ले सकते हैं.

Credit: unsplash

बद्रीनाथ मंदिर

    भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर के दर्शन भी आप औली और जोशीमठ यात्रा के दौरान कर सकते हैं.

Credit: unsplash

तपोवन

    औली के पास तपोवन काफी प्रसिद्ध स्थल है. यहां पर आप गर्म झरनों का भी आनंद ले सकते हैं.

Credit: unsplash
More Stories