स्किन और बालों को नेचुरली खूबसूरत बना देगा यह तेल
India Daily Live
2024/03/05 12:14:16 IST
कौन सा है तेल?
इस तेल का नाम नीलगिरी है. इसके पेड़ को यूकेलिप्टिस के नाम से भी जाना जाता है.
Credit: pexelsस्किन और बालों के लिए है फायदेमंद
नीलगिरी का तेल एक एसेंशियल ऑयल है. यह नीलगिरी की पत्तियों से तैयार किया जाता है. इसमें फ्लेविनोइड्स, सिनेओल व टैनिन जैसे कई प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं.
Credit: pexelsबनाए जाते हैं स्किन प्रोडक्ट्स
इसके तेल से क्लींजर, ब्यूटी ऑयल, ब्यूटी क्रीम और शॉवर जेल जैसे कई स्किन प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं.
Credit: pexelsसनबर्न से मिलता है छुटकारा
नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल से सनबर्न की समस्या को दूर किया जा सकता है.
Credit: freepikमॉइस्चराइज रखता है स्किन
स्किन को मॉइस्चराइज रखने के लिए भी आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: pexelsजल्दी भरता है घाव
इस तेल को लगाने से घाव जल्दी भरते हैं. इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होता है.
Credit: freepikदाग-धब्बे होते हैं दूर
नीलगिरी के तेल में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं. इसको स्किन पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं.
Credit: freepik मुंहासों से मिलता है छुटकारा
इस ऑयल को स्किन पर लगाने से एक्ने और मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिलता है.
Credit: pexels बालों को रखता है हेल्दी
नीलगिरी के तेल को बालों पर लगाने से बाल हेल्दी रहते हैं. इसके साथ ही यह स्कैल्प से डैंड्रफ को भी हटाता है.
Credit: pexels