बेल के हैं 100 फायदे लेकिन इन लोगों के लिए जहर है इसका शर्बत!


India Daily Live
2024/05/05 11:52:42 IST

बेल का जूस

    बेल का जूस शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.

Credit: Pinterest

हानिकारक हो सकता है बेल का जूस

    लेकिन कुछ लोगों के लिए बेल का जूस हानिकारक हो सकता है.

Credit: Pinterest

न करें जूस का सेवन

    आइए जानते हैं किन लोगों को बेल का जूस का सेवन नहीं करना चाहिए.

Credit: Pinterest

डायबिटीज

    बेल का जूस में अधीक मात्रा में चीनी होती है इसलिए डायबिटीज के मरीज इसका सेवन न करें.

Credit: Pinterest

थायरॉइड

    थायरॉइड के मरीज बेल के जूस का सेवन न करें. बेल का जूस का सेवन करने से कई साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है.

Credit: Pinterest

ऑपरेशन के बाद और पहले

    ऑपरेशन के बाद और उसके पहले बेल का जूस नहीं पीना चाहिए क्योंकि इस जूस के सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है.

Credit: Pinterest

गर्भवती महिलाएं

    अगर गर्भवती महिलाएं बेल का जूस पीती हैं तो गर्भपात का खतरा हो सकता है. इसलिए इस जूस से दूरी बनाएं.

Credit: Pinterest

किडनी स्टोन

    कोई व्यक्ति अगर किडनी स्टोन की बीमारी का सामना कर रहा है तो बेल के जूस का सेवन न करें.

Credit: Pinterest

कब्ज

    अगर आपको कब्ज की समस्या है तो बेल का जूस नहीं पीना चाहिए.

Credit: Pinterest
More Stories