ठंड में न नहाने की आदत भारी पड़ सकती है, सेहत पर पड़ते हैं 9 बड़े असर
Reepu Kumari
2025/12/27 13:40:57 IST
त्वचा पर बैक्टीरिया बढ़ते हैं
पसीना और गंदगी जमा होने से बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं.
Credit: Pinterestखुजली और रैश का खतरा
सफाई न होने पर त्वचा में जलन, रैश और खुजली हो सकती है.
Credit: Pinterestफंगल इंफेक्शन का डर
नमी और गंदगी मिलकर फंगल संक्रमण का माहौल बनाते हैं.
Credit: Pinterestरोमछिद्र बंद हो जाते हैं
चेन सेबम और धूल मिलकर पोर्स ब्लॉक कर देते हैं.
Credit: Pinterestब्लड सर्कुलेशन सुस्त पड़ता है
गुनगुने पानी से न नहाने पर रक्त संचार धीमा रह सकता है.
Credit: Pinterestबॉडी ओडर बढ़ता है
गंदगी जमा होने से शरीर से तेज गंध आने लगती है.
Credit: Pinterestएलर्जी ट्रिगर हो सकती है
धूल और प्रदूषण त्वचा पर रहकर एलर्जी बढ़ा सकते हैं.
Credit: Pinterest सर्दी-जुकाम का रिस्क बढ़े
शरीर साफ न रहने पर इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ सकता है.
Credit: PinterestDisclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट से ली गई हैं. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest