इन 5 पॉल्यूशन फ्री जगहों में जाकर करें नए साल की शुरुआत


Princy Sharma
2025/12/26 16:55:02 IST

2026

    क्या आप 2026 की शुरुआत साफ हवा, शांत नजारों और प्रकृति से भरी जगहों पर करना चाहते हैं? यहां भारत की 5 सबसे अच्छी प्रदूषण-मुक्त जगहें हैं जहां आप आराम से सांस ले सकते हैं.

Credit: Pinterest

मावलिननॉन्ग, मेघालय

    मेघालय के मावलिननॉन्ग में हरी-भरी हरियाली, सस्टेनेबल जीवन और इको-टूरिज्म का अनुभव मिलता है. यहां आप स्काई व्यू पॉइंट पर चढ़ें, डॉकी में उमंगोट नदी घूमें.

Credit: Pinterest

पेलिंग, सिक्किम

    हिमालय का शहर पेलिंग जहां माउंट कंचनजंगा के शानदार नजारे, जंगल और सिक्किम के सख्त प्रदूषण नियमों के कारण ताजी हवा मिलती है.

Credit: Pinterest

भंडारदरा, महाराष्ट्र

    भंडारदरा जगह घनी हरियाली, झरने और शांत हिल स्टेशन जो प्रकृति प्रेमियों और ट्रैकर्स के लिए एकदम सही है. यहां विल्सन डैम और आर्थर झील घूमें.

Credit: Pinterest

कूर्ग, कर्नाटक

    कूर्ग में पश्चिमी घाट का पहाड़ी जिला घने जंगल, कॉफी और मसालों के बागान, धुंध भरी घाटियां और इको-टूरिज्म का अनुभव मिलता है.

Credit: Pinterest

कल्पा, हिमाचल प्रदेश

    ऊंचाई पर बसा गांव कल्पा जहां पहाड़ों की ताजी हवा, बर्फ से ढके किन्नौर कैलाश के नजारे और हिमाचली-तिब्बती संस्कृति का मेल है.

Credit: Pinterest
More Stories