रात को सोने से पहले मुंह में दबा लें ये चीज, रिजल्ट देख चौंक जाएंगे आप!
Princy Sharma
2025/10/26 16:05:32 IST
लौंग
क्या आप भी सुबह उठते ही मुंह की बदबू, गले की खराश या नींद पूरी न होने की शिकायत से परेशान हैं? आज से रात को सोने से पहले बस एक लौंग मुंह में दबाकर सो जाइए
Credit: Pinterestगुण
लौंग में होता है यूजेनॉल (Eugenol), जो एक प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल एजेंट है.
Credit: Pinterestमुंह की बदबू
रात भर मुंह में रखने से यह धीरे-धीरे लार में घुलकर बैक्टीरिया को खत्म करता है. सुबह उठने पर मुंह से आने वाली बदबू गायब हो जाती है और ताजगी महसूस होती है.
Credit: Pinterestदर्द और सूजन
लौंग का एनेस्थेटिक (सुन्न करने वाला) गुण दांत और मसूड़ों के दर्द को कम करता है. इससे दांत मजबूत बनते हैं और कैविटी से भी बचाव होता है.
Credit: Pinterestखराश और कफ
अगर रात में गला चुभता है या कफ जमा रहता है, तो यह राहत पहुंचाती है. यह गले को नरम और सांस लेने में आरामदायक बनाती है.
Credit: Pinterestपाचन और नींद
लौंग पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करती है, जिससे खाना आसानी से पच जाता है. यह एसिडिटी और भारीपन जैसी समस्याओं को भी दूर करती है.
Credit: Pinterestतनाव
लौंग की हल्की सुगंध और स्वाद नर्वस सिस्टम को शांत करते हैं, जिससे तनाव घटता है और नींद गहरी आती है.
Credit: Pinterestइस्तेमाल करने का तरीका
रात को ब्रश करने के बाद एक साबुत लौंग लें. उसे मुंह में गाल और मसूड़ों के बीच दबा लें. इसे चबाएं नहीं, बस धीरे-धीरे इसका रस घुलने दें. सुबह उठकर लौंग फेंक दें और मुंह धो लें.
Credit: Pinterestडिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest