2, 3, या 4...कितने हफ्तों बाद टूथब्रश बदलना चाहिए?
Princy Sharma
04 Jan 2026
टूथब्रश
हर सुबह दांतों को ब्रश करना अच्छी सेहत के लिए सबसे जरूरी रोजाना की आदतों में से एक है.
दातुन
पहले के समय में लोग दांत साफ करने के लिए दातुन का इस्तेमाल करते थे, लेकिन आज लगभग हर कोई टूथब्रश इस्तेमाल करता है.
कितनी बार बदलें ब्रश?
बहुत से लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि टूथब्रश को कितनी बार बदलना चाहिए
कई चीजों पर है निर्भर?
टूथब्रश बदलने का समय कई बातों पर निर्भर करता है, जैसे कि आप किस तरह का ब्रश इस्तेमाल करते हैं और आपकी सेहत कैसी है.
बार-बार पड़ते हैं बीमार
अगर आप अक्सर बीमार पड़ते हैं या अगर आपके घर में किसी को इन्फेक्शन है, तो आपको अपना टूथब्रश जल्दी बदलना पड़ सकता है.
एक्सपर्ट की राय
हेल्थ एक्सपर्ट आमतौर पर हर 12 से 16 हफ्तों में टूथब्रश बदलने की सलाह देते हैं.
क्या है सही समय?
इसका मतलब है कि आपको इसे लगभग 3 से 4 महीने बाद बदल देना चाहिए, भले ही वह ठीक दिख रहा हो.
नुकसान
बहुत लंबे समय तक एक ही टूथब्रश इस्तेमाल करने से उसके ब्रिसल्स पर हानिकारक बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं.
मसूड़ों को नुकसान
पुराने और घिसे हुए ब्रिसल्स दांतों को ठीक से साफ नहीं करते और मसूड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
दांतों से जुड़ी समस्या
अगर आप समय पर अपना टूथब्रश नहीं बदलते हैं, तो इससे कैविटी और दांतों की दूसरी समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है.