26 जुलाई 2025 को हरियाली तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं.
Credit: Pinterest
मेहंदी डिजाइन
अगर आप इस हरियाली तीज खास मेहंदी डिजाइन हाथों पर लगानी चाहती हैं तो यहां कुछ बेस्ट ऑप्शनंस दिए गए हैं.
Credit: Pinterest
ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी डिजाइन
इस डिजाइन में मेहंदी को ब्रेसलेट, कंगन और अंगूठी की तरह डिजाइन किया जाता है, जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देता है.
Credit: Pinterest
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन
गुलाब, कमल और बेल के सुंदर फूलों की शेप से सजी यह डिजाइन एकदम एलिगेंट और सिंपल होती है। इस डिजाइन का निखार समय के साथ बढ़ता है, खासकर उन महिलाओं के लिए जो ज्यादा भराव पसंद नहीं करतीं।
Credit: Pinterest
मोरक्कन मेहंदी डिजाइन
ज्योमेट्रिक पैटर्न्स और सिंपल लुक में बसी यह डिजाइन हरियाली तीज के लिए एकदम परफेक्ट है। मोरक्कन मेहंदी डिज़ाइन की ताजगी और मॉडर्न टच से आपके हाथ और भी आकर्षक लगेंगे।
Credit: Pinterest
अरेबिक मेहंदी डिजाइन
बोल्ड स्ट्रोक्स और फूल-पत्तियों से सजे इस डिजाइन को हरियाली तीज पर ट्राई किया जा सकता है. यह डिजाइन खुला और प्यारा दिखता है, जिससे आपके हाथ और भी खिल उठेंगे.
Credit: Pinterest
पारंपरिक मेहंदी डिजाइन
पेड़ के पत्ते, दूल्हा-दुल्हन और मंदिर जैसी शेप्स इस डिजाइन में होती हैं, जो हरियाली तीज जैसे पर्व के लिए बेहद सही हैं.