लंबे और घने बालों के लिए Jacqueline Fernandez फॉलो करती हैं ये टिप्स!
India Daily Live
2024/08/30 11:08:35 IST
जैकलिन फर्नांडीस
जैकलिन फर्नांडीस बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं.
Credit: Pinterestहेयरस्टाइल
वह अपनी स्किन के साथ-साथ बालों का भी खास ख्याल रखती हैं. कोई भी हेयरस्टाइल एक्ट्रेस कैरी करती हैं वह बेहद सुंदर लगती हैं.
Credit: Pinterestबाल
ऐसे में लगभग हर महिलाओं को जैकलिन फर्नांडीस जैसे बाल पानी की इच्छा होती है.
Credit: Pinterestहेयर केयर टिप्स
आइए जानते हैं जैकलिन फर्नांडीस अपने शाइनी, लंबे और घने बालों के लिए किन बातों का ध्यान रखती हैं.
Credit: Pinterestनारियल तेल
हफ्ते में एक बार जैकलिन फर्नांडीस नारियल तेल से अपने बालों की मसाज करती हैं. इससे बालों में शाइन आता है और डैंड्रफ से राहत मिलती है.
Credit: Pinterestहेयर मास्क
जैकलिन फर्नांडीस घर पर बना हुआ हेयर मास्क भी अपने बालों पर लगाती है. आमतौर पर वह अंडे का मास्क यूज करती हैं.
Credit: Pinterestशैम्पू और कंडीशनर
जैकलिन फर्नांडीस का मानना है कि शैम्पू और कंडीशनर हेयर केयर रूटीन का अहम हिस्सा है. इससे बाल साफ रहते हैं और हेयर फॉल नहीं होता है.
Credit: Pinterestबीयर
जैकलिन फर्नांडीस बीयर से अपने बाल धोती है. बता दें, बीयर में विटामिन बी होता है जो बालों में शाइन लाता है.
Credit: Pinterestडाइट
जैकलिन फर्नांडीस अपनी डाइट का भी ख्याल रखती हैं. वह ज्यादातर मच्छली, उबली सब्जियों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करती हैं.
Credit: Pinterest