क्रिसमस पर महिला बॉस को दे यें जिंदगी भर याद रहने वाला गिफ्ट


Reepu Kumari
2025/12/19 14:20:05 IST

डेस्क प्लांट

    छोटा इंडोर प्लांट पॉजिटिविटी और ग्रोथ का संकेत देता है. ऑफिस डेस्क के लिए यह सुरक्षित और एलिगेंट विकल्प है.

Credit: Pinterest

खुशबूदार कैंडल

    सॉफ्ट फ्रेगरेंस वाली कैंडल रिलैक्सिंग फील देती है. यह गिफ्ट पर्सनल भी नहीं लगता और क्लासी भी दिखता है.

Credit: Pinterest

प्रीमियम नोटबुक या डायरी

    ऑफिस यूज की डायरी हमेशा काम आती है. सटल डिजाइन वाली नोटबुक प्रोफेशनल इमेज बनाए रखती है.

Credit: Pinterest

कॉफी या टी गिफ्ट बॉक्स

    स्पेशल ब्लेंड वाली कॉफी या हर्बल टी सेट एक सेफ और पसंदीदा गिफ्ट माना जाता है.

Credit: Pinterest

डेस्क ऑर्गनाइजर

    स्टाइलिश डेस्क ऑर्गनाइजर ऑफिस टेबल को सलीके से रखने में मदद करता है और उपयोगी भी होता है.

Credit: Pinterest

सॉफ्ट स्कार्फ या स्टोल

    हल्के रंग का सादा स्कार्फ सर्दियों के मौसम में अच्छा विकल्प हो सकता है, बशर्ते डिजाइन बहुत सिंपल हो.

Credit: Pinterest

सेंटेड हैंड क्रीम

    माइल्ड खुशबू वाली हैंड क्रीम पर्सनल के दायरे में आए बिना केयर दिखाती है.

Credit: Pinterest

टेबल क्लॉक

    मिनिमल डिजाइन की टेबल क्लॉक ऑफिस डेस्क के लिए प्रोफेशनल और स्मार्ट गिफ्ट है.

Credit: Pinterest

थैंक यू नोट के साथ सिंपल पैकिंग

    गिफ्ट के साथ छोटा सा थैंक यू कार्ड उसे खास बना देता है. अच्छी पैकिंग साधारण तोहफे की वैल्यू बढ़ा देती है.

Credit: Pinterest
More Stories