43 की उम्र में भी करीना कपूर की जवां त्वचा का क्या है राज
Priya Singh
2024/06/18 10:08:04 IST
करीना कपूर
करीना कपूर बॉलीवुड की वो अदाकारा हैं जो कि अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लेती हैं.
Credit: Social Mediaबेहतर एक्ट्रेस
अभिनेत्री ने अपनी एक्टिंग से भी लोगों को अपना दीवाना बनाया है.
Credit: Social Mediaफ्लॉलेस स्किन
करीना कपूर भले ही 43 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी स्किन आज भी फ्लॉलेस है और इसका कारण आज हम आपको बताते हैं.
Credit: Social Mediaघरेलू चीजों पर विश्वास
करीना कपूर महंगे प्रोडक्ट से ज्यादा घरेलू चीजों पर विश्वास करती हैं.
Credit: Social Mediaबादाम का तेल
अभिनेत्री अपने चेहरे पर बादाम का तेल इस्तेमाल करती हैं जो इनकी सुंदरता को और निखारता है.
Credit: Social Mediaशहद और बेसन का इस्तेमाल
इसके अलावा करीना कपूर चेहरे पर शहद और बेसन का इस्तेमाल करती हैं.
Credit: Social Mediaडाइट का ध्यान
इन सब के अलावा करीना कपूर अपने डाइट का भी पूरा ध्यान देती हैं.
Credit: Social Mediaकेमिकल युक्त प्रोडक्ट
करीना कपूर इन सब के अलावा केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम करती हैं.
Credit: Social Media