अयोध्या में राम मंदिर के अलावा घूमने की 6 अनोखी जगहें


Shanu Sharma
2026/01/02 12:42:21 IST

रामकोट

    राम जन्मभूमि परिसर का सबसे प्राचीन स्थान, जहां भगवान राम का महल और किला होने की मान्यता है. यहां का शांत वातावरण और खूबसूरत दृश्य भक्तों को आकर्षित करते हैं.

Credit: Pinterest

क्वीन हू मेमोरियल पार्क

    अयोध्या की राजकुमारी सुरिरत्ना की याद में तैयार किया गया यह पार्क भारत-कोरिया संबंधों का प्रतीक है. माना जाता है कि वे कोरिया जाकर रानी हेओ ह्वांग-ओक बनीं. पार्क में कोरियाई शैली के पवेलियन, स्मारक पत्थर और सुंदर बागीचे हैं, जो एक अनोखा अनुभव देते हैं.

Credit: Pinterest

हनुमान गढ़ी

    हनुमान गढ़ी पहाड़ी पर स्थित है. इस मंदिर शहर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. मंदिर का आध्यात्मिक माहौल और ऊंचाई से मिलने वाली शांति इसे खास बनाती है.

Credit: Pinterest

सरयू नदी और घाट

    अयोध्या की आत्मा कही जाने वाली सरयू नदी के किनारे शाम की आरती देखना अविस्मरणीय है. नाव की सवारी करें, सूर्यास्त का दीदार करें या घाटों पर टहलें.

Credit: Pinterest

कनक भवन

    राम-सीता को समर्पित यह भव्य मंदिर बुंदेलखंड शैली की नक्काशीदार वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. अंदर रंग-बिरंगे इंटीरियर और सोने के मुकुट वाली मूर्तियां देखकर मन मोहित हो जाता है. भक्त यहां वैवाहिक जीवन की खुशहाली की कामना करते हैं.

Credit: Pinterest

राम की पैड़ी लेजर शो

    सरयू नदी के किनारे बने सीढ़ीदार घाटों पर दीपोत्सव का मुख्य आकर्षण है यह लाइट एंड साउंड शो. प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर लाइट्स, आतिशबाजी और संगीत के साथ रामायण की कहानियां जीवंत हो उठती हैं.

Credit: Pinterest

अयोध्या में खास अनुभव

    अयोध्या अब सिर्फ धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि एक पूरा पर्यटन केंद्र बन चुका है. यहां की ये जगहें आपको इतिहास, आस्था और सौंदर्य का अनुभव कराएंगी.

Credit: Pinterest
More Stories