मानसून में घूमने के लिए 9 हिल स्टेशन, नजारा जैसे जन्नत
Reepu Kumari
2025/05/25 12:34:09 IST
लोनावाला, महाराष्ट्र
लोनावाला, सह्याद्री की गोद में बसा एक सुंदर हिल स्टेशन है, जो मानसून में हरियाली और झरनों से भर जाता है. यहां का भुशी डैम, टाइगर पॉइंट और कार्ला गुफाएं प्रमुख आकर्षण हैं. मुंबई और पुणे से नजदीक होने के कारण यह एक लोकप्रिय वीकेंड गेटवे है.
Credit: Pinterestमसूरी, उत्तराखंड
'पहाड़ों की रानी' मसूरी मानसून में बादलों की चादर ओढ़ लेती है. यहां का केम्प्टी फॉल्स, गन हिल और मॉल रोड पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. दिल्ली से करीब 290 किमी दूर, यह एक आदर्श मानसून डेस्टिनेशन है.
Credit: Pinterestमाउंट आबू, राजस्थान
राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू मानसून में हरियाली से भर जाता है. यहां का नक्की झील, दिलवाड़ा मंदिर और गुरु शिखर प्रमुख आकर्षण हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए यह एक उत्तम स्थान है.
Credit: Pinterestमहाबलेश्वर, महाराष्ट्र
महाबलेश्वर अपने स्ट्रॉबेरी फार्म्स और घने जंगलों के लिए प्रसिद्ध है. मानसून में यहां का वेन्ना लेक, एलफिंस्टन पॉइंट और आर्थर सीट पॉइंट देखने लायक होते हैं. यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है.
Credit: Pinterestमनाली, हिमाचल प्रदेश
मनाली मानसून में एक अलग ही रूप लेता है. यहां का रोहतांग पास, सोलंग वैली और हडिम्बा मंदिर प्रमुख आकर्षण हैं. बारिश के दौरान यहां की हरियाली और ठंडी हवाएं मन को सुकून देती हैं.
Credit: Pinterestशिलांग, मेघालय
'पूर्व का स्कॉटलैंड' कहे जाने वाला शिलांग मानसून में बादलों और झरनों से भर जाता है. यहां का एलिफेंट फॉल्स, शिलांग पीक और उमियम लेक प्रमुख आकर्षण हैं. यह स्थान संगीत और प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श है.
Credit: Pinterestदार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
दार्जिलिंग अपने चाय बागानों और टॉय ट्रेन के लिए प्रसिद्ध है. मानसून में यहां की हरियाली और बादलों से ढकी पहाड़ियां मन मोह लेती हैं. यहां का टाइगर हिल से सूर्योदय देखना एक अविस्मरणीय अनुभव है.
Credit: Pinterestऊटी, तमिलनाडु
'नीलगिरी की रानी' ऊटी मानसून में हरियाली और ठंडी हवाओं से भर जाती है. यहां का बोटैनिकल गार्डन, ऊटी लेक और डोडाबेट्टा पीक प्रमुख आकर्षण हैं. यह स्थान हनीमून कपल्स के लिए भी आदर्श है.
Credit: Pinterestमानसून में इन हिल स्टेशनों का आनंद लें!
इन हिल स्टेशनों की यात्रा करके आप मानसून के मौसम को और भी खास बना सकते हैं। प्राकृतिक सौंदर्य, ठंडी हवाएं और हरियाली आपके मन को सुकून देंगी.
Credit: Pinterest