सर्दियों में जरूर चखे ये 7 टेस्टी रायता, स्वाद के साथ शरीर को मिलेगी गर्माहट!
Princy Sharma
2026/01/01 14:37:42 IST
रायता
क्या ठंड में रायता खाना माना होता है लेकिन सही सामग्री और तड़का हो, तो सर्दियों में गरम, पौष्टिक और आराम देने वाला बन सकता है.
Credit: Pinterestपालक रायता
सर्दियों में लहसुन का तड़का वाला पालक का रायता का सेवन किया जाए तो शरीर को गर्म रखता है.
Credit: Pinterestशकरकंद रायता
सर्दियों के मौसम में शकरकंद रायता बेस्ट माना जाता है. इसे खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं.
Credit: Pinterestगाजर रायता
सर्दियों में मीठी और फ्रेश गाजर बाजार में आसानी से मिल जाती है. ऐसे में आप गाजर रायता भी एक बार ट्राई कर सकते हैं.
Credit: Pinterestभुना बैंगन रायता
भुना बैंगन रायता में स्मोकी फ्लेवर होता है. इसे सर्दियों में खाने में बहुत मजा आता है.
Credit: Pinterestलौकी रायता
जीरा तड़के के साथ लौकी का रायता हल्का, पचने में आसान और सर्दियों के लिए परफेक्ट होता है.
Credit: Pinterestकद्दू राइता
हींग के तड़के वाला कद्दू का रायता खाने से पेट के लिए फायदेमंद होता है.
Credit: Pinterestभुना चुकंदर रायता
भुना चुकंदर रायता स्वाद में मीठा होता है. इसे खास ने पेट भर जाता है और सेहत के लिए भी फायदा पहुंचाता है
Credit: Pinterest