डस्की स्किन के लिए बेस्ट हैं ये लिपस्टिक शेड्स, दिखेंगी स्टनिंग और ग्लैमरस
Princy Sharma
2025/06/19 16:01:07 IST
बिपाशा बासू
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस बिपाशा बासू सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल और मेकअप चॉइसेज में भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.
Credit: Pinteresलिपस्टिक शेड्स
कई लड़कियों के लिए उनका लिपस्टिक सलेक्शन एकदम इंस्पिरेशन है. चलिए जानते हैं वो 6 हर डस्की स्किन पर जचेंगे.
Credit: Pinterestब्राउन वालनट
डस्की स्किन पर ये शेड काफी फॉर्मल और मैच्योर लुक देता है. इसे ट्रेडिशनल या ऑफिस फॉर्मल्स के साथ पहनें.
Credit: Pinterestप्रेपी रेड
प्रेपी रेड लिपस्टिक शेड शादी, फेस्टिव या किसी खास मौके अपने होंठो पर अप्लाई कर सकते हैं.
Credit: Pinterestपीच पिंक
सावली रंगत पर पीच पिंक काफी खिलता है. इसे आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ ट्राई कर सकती हैं.
Credit: Pinterestबॉसी पिंक
बॉसी पिंकशेड ट्रेंडी और स्टाइलिश है. पार्टी या इवनिंग फंक्शन में डस्की लड़कियों पर कमाल लगेगा.
Credit: Pinterestन्यूड पिंक
न्यूड पिंक शेड डस्की स्किन पर नेचुरल ग्लो देता है. यह शेड ऑफिस या डेली वियर के लिए बेस्ट साबित हो सकते है.
Credit: Pinterest