India Daily Webstory

डस्की स्किन के लिए बेस्ट हैं ये लिपस्टिक शेड्स, दिखेंगी स्टनिंग और ग्लैमरस


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/06/19 16:01:07 IST
बिपाशा बासू

बिपाशा बासू

    बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस बिपाशा बासू सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि अपने स्टाइल और मेकअप चॉइसेज में भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

India Daily
Credit: Pinteres
लिपस्टिक शेड्स

लिपस्टिक शेड्स

    कई लड़कियों के लिए उनका लिपस्टिक सलेक्शन एकदम इंस्पिरेशन है. चलिए जानते हैं वो 6 हर डस्की स्किन पर जचेंगे.

India Daily
Credit: Pinterest
ब्राउन वालनट

ब्राउन वालनट

    डस्की स्किन पर ये शेड काफी फॉर्मल और मैच्योर लुक देता है. इसे ट्रेडिशनल या ऑफिस फॉर्मल्स के साथ पहनें.

India Daily
Credit: Pinterest
प्रेपी रेड

प्रेपी रेड

    प्रेपी रेड लिपस्टिक शेड शादी, फेस्टिव या किसी खास मौके अपने होंठो पर अप्लाई कर सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
पीच पिंक

पीच पिंक

    सावली रंगत पर पीच पिंक काफी खिलता है. इसे आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ ट्राई कर सकती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
बॉसी पिंक

बॉसी पिंक

    बॉसी पिंकशेड ट्रेंडी और स्टाइलिश है. पार्टी या इवनिंग फंक्शन में डस्की लड़कियों पर कमाल लगेगा.

India Daily
Credit: Pinterest
न्यूड पिंक

न्यूड पिंक

    न्यूड पिंक शेड डस्की स्किन पर नेचुरल ग्लो देता है. यह शेड ऑफिस या डेली वियर के लिए बेस्ट साबित हो सकते है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories