महिलाओं के पीरियड्स को लेकर जागरूक करती हैं ये 10 फिल्में


Priya Singh
2024/01/15 16:39:38 IST

'पैड मैन'

    अक्षय कुमार और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'पैड मैन' तो आप सबने देखी होगी. इस फिल्म ने महिलाओं में पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याओं को लेकर जागरूक किया था.

'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस'

    ऑस्कर जीत चुकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' तो हर महिला को देखनी चाहिए.

'माई गर्ल'

    हॉलीवुड फिल्म 'माई गर्ल' भी महिलाओं में होने वाली माहवारी से जुड़ी हुई है.

'कैरी'

    हॉरर फिल्म 'कैरी' जो कि एक लड़की के जीवन की कहानी है. मासिक धर्म का उस लड़की के जीवन पर क्या असर पड़ता है.

'टर्निंग रेड'

    एनिमेशन फिल्म 'टर्निंग रेड' भी दर्शकों को पीरियड्स के लिए जागरुक करती है.

'ब्लू इज द वॉर्मेस्ट कलर'

    'ब्लू इज द वॉर्मेस्ट कलर' फिल्म पूरी तरह से पीरियड्स पर ही आधारित है.

'द मून इनसाइड यू'

    'द मून इनसाइड यू' भी फिल्म पीरियड्स के ईर्द-गिर्द घूमती है.

More Stories