माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मिला एक और मौका
Reepu Kumari
2025/09/27 13:27:56 IST
आवेदन की नई अंतिम तिथि
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आवेदन की आखिरी तारीख को 27 सितंबर से बढ़ाकर 5 अक्तूबर 2025 कर दिया है. उम्मीदवारों को सलाह है कि अंतिम दिन का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन कर लें.
Credit: Pinterestपरीक्षा की तारीखें
STET 2025 परीक्षा 12 अक्तूबर से 31 अक्तूबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. रिजल्ट की संभावित तारीख 16 नवंबर 2025 है.
Credit: Pinterestप्रमाणपत्र की वैधता
परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को लाइफटाइम वैधता वाला प्रमाणपत्र मिलेगा. इससे वे भविष्य में किसी भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.
Credit: Pinterestपरीक्षा का मोड
बिहार STET परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी. इसमें उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर परीक्षा देनी होगी.
Credit: Pinterestप्रश्न पत्र की संरचना
कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें से 100 प्रश्न विषय से संबंधित होंगे, जबकि 50 प्रश्न शिक्षक कला और अन्य दक्षताओं से जुड़े होंगे.
Credit: Pinterestअंक प्रणाली और समय
प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और पेपर हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा. इससे उम्मीदवारों को पर्याप्त समय मिलेगा.
Credit: Pinterestनिगेटिव मार्किंग का प्रावधान
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू होगी. हर गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक (0.25) काटा जाएगा. इसलिए सावधानीपूर्वक उत्तर देना जरूरी है.
Credit: Pinterestआवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को bsebstet.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन कर आवेदन पत्र भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
Credit: Pinterestउम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
समय पर आवेदन पूरा करें, अंतिम समय की जल्दबाजी से बचें और आवेदन प्रक्रिया के दौरान सही जानकारी भरें. साथ ही आवेदन शुल्क भुगतान सुनिश्चित करें ताकि फॉर्म रिजेक्ट न हो.
Credit: Pinterest