India Daily Webstory

Point Nemo: धरती पर सैटेलाइट्स की 'कब्र'


Om Pratap
Om Pratap
2023/12/05 08:44:48 IST
अंतरिक्ष में सैटेलाइट्स की कहानी

अंतरिक्ष में सैटेलाइट्स की कहानी

    दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जो अंतरिक्ष में अपने सैटेलाइट्स भेजते हैं. इन सैटेलाइट्स की एक निश्चित उम्र होती है.

India Daily
कहां डंप होते हैं सैटेलाइट्स?

कहां डंप होते हैं सैटेलाइट्स?

    सैटेलाइट्स के रिटायरमेंट के बाद उन्हें धरती पर डंप किया जात है, जिसे सैटेलाइट्स का कब्रिस्तान कहा जाता है.

India Daily
अनोखी जगह किया जाता है डंप

अनोखी जगह किया जाता है डंप

    सैटेलाइट्स को जहां डंप किया जाता है, उसे प्वाइंट नीमो के नाम से जाना जाता है. यहां जमीन की दूरी करीब 2700 किलोमीटर है.

India Daily
1992 में की गई थी खोज

1992 में की गई थी खोज

    सैटेलाइट्स के कब्रिस्तान यानी प्वाइंट नीमो की खोज 1992 में की गई थी. पहली बार सर्वे इंजीनियर ह्रवोजे लुकाटेला ने प्वाइंट नीमो को खोजा था.

India Daily
प्रशांत महासागर के बीच में है प्वाइंट नीमो

प्रशांत महासागर के बीच में है प्वाइंट नीमो

    प्वाइंट नीमो प्रशांत महासागर के बिलकुल सेंटर में स्थित है. प्वाइंट नीमो को पोल ऑफ इनएक्सेसबिलिटी के नाम से भी जाना जाता है.

India Daily
13,000 फीट है प्वाइंट नीमो की गहराई

13,000 फीट है प्वाइंट नीमो की गहराई

    प्वाइंट नीमो की औसत गहराई 13,000 फीट (4,000 मीटर) से अधिक बताई जाती है.

India Daily
300 से अधिक सैटेलाइट्स डंप

300 से अधिक सैटेलाइट्स डंप

    प्वाइंट नीमो इतना गहरा है कि यहां अब तक 300 से अधिक सैटेलाइट्स को और अंतरिक्ष स्टेशनों को डंप किया जा चुका है.

India Daily
NASA डंप करेगा ISS

NASA डंप करेगा ISS

    अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने हाल में कहा था कि वो अपने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) को भी प्वाइंट नीमो में ही डंप करेगा.

India Daily
1998 में स्थापित किया गया था ISS

1998 में स्थापित किया गया था ISS

    नासा का इंटरनेशनल स्पेस सेंटर 1998 में अंतरिक्ष में स्थापित किया गया था. 2031 तक नासा का इंटरनेशनल स्पेस सेंटर रिटायर हो जाएगा

India Daily

2031 में डंप होगा ISS

    NASA के 357 फीट लंबे और 4 लाख 19 हजार 725 किलोग्राम वजन वाले स्पेस सेंटर को 2031 में प्वाइंट नीमो में डंप किया जाएगा.

More Stories