सऊदी अरब इन लोगों को बेचेगा शराब
Shubhank Agnihotri
2024/01/26 17:29:21 IST
इस्लामिक देश
हम सब पहले से ही जानते हैं कि सऊदी अरब एक इस्लामिक देश है.
शराब का सेवन हराम
सऊदी अरब में शराब का सेवन हराम है.
Credit: Pexels शराब पीना प्रतिबंधित
शरिया कानून के तहत मुसलमानों के लिए शराब पीना प्रतिबंधित है.
Credit: Pexels कड़ी नजर
शराब पर यहां सख्ती इस कदर है कि इसे लाने और ले जाने पर कड़ी नजर रखी जाती है.
सऊदी सरकार ने घोषणा की
लेकिन हाल ही में सऊदी सरकार ने घोषणा की है कि वह शराब का स्टोर खोलेगा.
राजधानी रियाद होगी जगह
शराब का यह स्टोर मुल्क की राजधानी रियाद में खोला जाएगा.
Credit: Pexels सरकार ने कुछ नियम बनाए
लेकिन इस स्टोर से शराब की खरीद हर कोई नहीं कर पाएगा. इसके लिए सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं.
Credit: Pexels गैर-मुस्लिम राजनयिक
जानकारी के मुताबिक, इस स्टोर से सिर्फ गैर-मुस्लिम राजनयिक ही शराब खरीद सकेंगे.
Credit: Pexels खरीदने से पहले रजिस्ट्रेशन
शराब खरीदने से पहले मोबाइल ऐप के जरिए पंजीकरण करना होगा.
Credit: Pexels विदेश मंत्रालय से क्लियरेंस लेना होगा
इसके लिए विदेश मंत्रालय से क्लियरेंस भी प्राप्त करना होगा. इसके बाद आप स्टोर से शराब खरीद पाएंगे.
Credit: Pexels