कौन हैं कीर स्टारर्मर की हमसफर विक्टोरिया, खूबसूरत इतनी कि नहीं हटेंगी नजरें


India Daily Live
2024/07/05 11:14:18 IST

केर स्टार्मर

    शुक्रवार सुबह यूनाइटेड किंगडम के आम चुनाव के नतीजे की घोषणा हुई है जिसमें केर स्टार्मर ने जीत हासिल की है.

Credit: Instagram

विक्टोरिया स्टार्मर

    केर स्टार्मर की पत्नी का नाम विक्टोरिया स्टार्मर है. अपनी पत्नी की तरह विक्टोरिया ने वकील के रूप में ट्रेनिंग की है.

Credit: Instagram

विक्टोरिया क्या करती हैं?

    फिलहाल वह नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए काम करती हैं. एक इंटरव्यू के मुताबिक स्टार्मर की पत्नी को यह काम करना बहुत पसंद है.

Credit: Instagram

कब की शादी?

    दोनों की मुलाकात 2000 दशक में हुई थी और फिर 2007 में दोनों ने शादी कर ली थी.

Credit: Instagram

कब हुई मुलाकात?

    विक्टोरिया और केर स्टार्मर की मुलाकात अपनी कानूनी के दौरान हुई थी.

Credit: Instagram

शाहकारी भोजन

    विक्टोरिया वेजीटेरियन फूड खाना पसंद करती हैं और उनके पति केर स्टार्मर एक पेसेटेरियन हैं.

Credit: Instagram

परिवार

    कपल के एक बेटा और 1 बेटी हैं. बेटी की उम्र 13 साल है और बेटे की उम्र 15 साल है.

Credit: Instagram

कहां हैं घर?

    फिलहाल, विक्टोरिया अपने पति और बच्चों के साथ कैमडेन टाउनहाउस में रहती हैं.

Credit: Instagram

कही यह बात

    विक्टोरिया ने एक इंटरव्यू में जिक्र किया है कि अपने पति के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी NHS में काम करेंगी.

Credit: Instagram
More Stories