इजरायल- हमास जंग के बीच जानें क्यों आधी टोपी पहनते हैं यहूदी?


    सिर पर लगाई जाने वाली इस टोपी को किप्पा कहा जाता है.

    यह टोपी आमतौर पर कपड़े की बनी होती है.

    इस टोपी का प्रयोग यहूदी प्रार्थना के लिए करते हैं.

    इस टोपी का इस्तेमाल शादी और अंतिम संस्कार में भी होता है.

    इस टोपी को पहनने के पीछे का उद्देश्य अपनी धार्मिक पहचान को बनाए रखना है.

    किप्पा कई प्रकार की होती है.

    यह टोपी जालीदार से लेकर मखमली तक हो सकती है.

    इन टोपियों में साबर किप्पा, बुखरियन किप्पा के नाम शामिल हैं.

    यहूदी धर्म के मुताबिक, ईश्वर की प्रार्थना कभी खुले सिर से नहीं की जानी चाहिए.

More Stories