India Daily Webstory

वो देश जहां देर रात टॉयलेट में फ्लश करना है गैरकानूनी!


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/07/21 13:39:20 IST

अनोखा कानून

    आज हम आपको उस देश के बारे में बताएंगे जहां पर टॉयलेट से जुड़ा हुआ एक ऐसा कानून है जो बहुत अनोखा और अजीब है.

India Daily

फ्लश का यूज करना गैरकानूनी

    स्विट्जरलैंड में टॉयलेट से संबंधित एक कानून बहुत अजीब है. यहां पर रात में 10 बजे के बाद फ्लश का यूज करना गैरकानूनी है.

India Daily

अनुमति नहीं है

    स्विट्जरलैंड में ध्वनि प्रदूषण को लेकर लोग बहुत ज्यादा गंभीर हैं और रात के 10 बजे के बाद लोगों को यहां पर फ्लश करने की अनुमति नहीं है.

India Daily

ध्वनि प्रदूषण होगा

    यहां की सरकार का मानना है कि इससे ध्वनि प्रदूषण होगा और लोगों को रात में इसके कारण परेशानी भी हो सकती है.

India Daily

जोर-जोर से बोलना

    स्विस सरकार के अनुसार, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच जोर-जोर से बोलना और अपने पड़ोसियों को परेशान करना भी मना है.

India Daily

रात में नहाना

    इतना ही नहीं, इसके साथ ही अगर कोई रात में नहाता है तो उसे भी ध्वनि प्रदूषण ही माना जाता है.

India Daily

मकान मालिक के नियम

    स्विट्जरलैंड में मकान मालिक अपने घर में रह रहे किरायेदारों को रात में वाशिंग मशीन और ड्रायर जैसे लाउड उपकरणों को यूज करने के लिए अनुमति नहीं देते हैं.

India Daily

लग सकता है जुर्माना

    इसके विपरीत सिंगापुर में कानून है कि अगर आपने अगर टॉयलेट यूज किया और फ्लश नहीं किया है, तो आपके ऊपर 150 डॉलर यानी 8000 रुपये से ज्यादा का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

India Daily
More Stories