आज हम आपको उस देश के बारे में बताएंगे जहां पर टॉयलेट से जुड़ा हुआ एक ऐसा कानून है जो बहुत अनोखा और अजीब है.
फ्लश का यूज करना गैरकानूनी
स्विट्जरलैंड में टॉयलेट से संबंधित एक कानून बहुत अजीब है. यहां पर रात में 10 बजे के बाद फ्लश का यूज करना गैरकानूनी है.
अनुमति नहीं है
स्विट्जरलैंड में ध्वनि प्रदूषण को लेकर लोग बहुत ज्यादा गंभीर हैं और रात के 10 बजे के बाद लोगों को यहां पर फ्लश करने की अनुमति नहीं है.
ध्वनि प्रदूषण होगा
यहां की सरकार का मानना है कि इससे ध्वनि प्रदूषण होगा और लोगों को रात में इसके कारण परेशानी भी हो सकती है.
जोर-जोर से बोलना
स्विस सरकार के अनुसार, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच जोर-जोर से बोलना और अपने पड़ोसियों को परेशान करना भी मना है.
रात में नहाना
इतना ही नहीं, इसके साथ ही अगर कोई रात में नहाता है तो उसे भी ध्वनि प्रदूषण ही माना जाता है.
मकान मालिक के नियम
स्विट्जरलैंड में मकान मालिक अपने घर में रह रहे किरायेदारों को रात में वाशिंग मशीन और ड्रायर जैसे लाउड उपकरणों को यूज करने के लिए अनुमति नहीं देते हैं.
लग सकता है जुर्माना
इसके विपरीत सिंगापुर में कानून है कि अगर आपने अगर टॉयलेट यूज किया और फ्लश नहीं किया है, तो आपके ऊपर 150 डॉलर यानी 8000 रुपये से ज्यादा का जुर्माना भरना पड़ सकता है.