एपस्टीन फाइल्स से हिली दुनिया, जानें किन दिग्गगों पर गिरी गाज?


Km Jaya
2025/12/21 15:16:22 IST

Epstein Files क्या हैं?

    ये हजारों दस्तावेज हैं जो जेफरी एप्स्टीन से जुड़े संबंधों और संपर्कों को उजागर करते हैं.

Credit: x

दस्तावेज सार्वजनिक क्यों हुए?

    अमेरिकी न्याय विभाग पर दबाव और संसद के आदेश के बाद ये फाइलें जारी की गईं.

Credit: Pinterest

अचानक गायब हुए कागजात

    वेबसाइट पर अपलोड के एक दिन के भीतर 16 दस्तावेज बिना कारण हटा दिए गए.

Credit: x

ट्रंप से जुड़ी तस्वीर

    डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप, घिसलेन मैक्सवेल और एप्स्टीन की एक फोटो सामने आई.

Credit: x

बिल क्लिंटन की मौजूदगी

    कई तस्वीरों में बिल क्लिंटन एप्स्टीन और मैक्सवेल के साथ नजर आते हैं.

Credit: x

ब्रिटिश शाही परिवार

    प्रिंस एंड्रयू और सारा फर्ग्यूसन के नाम भी फाइलों में दर्ज हैं.

Credit: x

बड़े कारोबारी और टेक दिग्गज

    बिल गेट्स, एलन मस्क, रिचर्ड ब्रैनसन जैसे नाम शामिल हैं.

Credit: x

फिल्म और म्यूजिक सितारे

    माइकल जैक्सन, मिक जैगर, केविन स्पेसी और नाओमी कैंपबेल का जिक्र है.

Credit: x

पत्रकार और बुद्धिजीवी

    नोम चोम्स्की और माइकल वोल्फ से जुड़े संपर्क भी दर्ज हैं.

Credit: Social Media

नाम आना दोष नहीं

    फाइलों में नाम होना किसी भी अपराध का सबूत नहीं माना गया है.

Credit: x
More Stories