एलन मस्क का नाता विवादों से भी काफी रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क ने स्पेसएक्स इवेंट में LSD और कोकीन का इस्तेमाल किया था.
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इसमें यह भी कहा गया है कि मस्क ने इवेंट में LSD और कोकीन का सेवन कर अपने भाषण में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
मस्क डिप्रेशन में हैं
इससे पहले खबर आई थी कि मस्क डिप्रेशन के इलाज के लिए केटामाइन जैसे साइकेडेलिक ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं.
पार्टियों में अक्सर एलएसडी, कोकीन लेते हैं
एलन मस्क के करीबी लोगों का कहना है कि वे प्राइवेट पार्टियों में अक्सर एलएसडी, कोकीन, एक्स्टेसी और साइकेडेलिक मशरूम का सेवन करते हैं.
ड्रग केटामाइन का प्रिस्क्रिप्शन
खुद मस्क का दावा है कि उनके पास साइकेडेलिक जैसे ड्रग केटामाइन का प्रिस्क्रिप्शन है और उन्होंने पहले पब्लिकली भी मारिजुआना का इस्तेमाल किया है.
खुलेआम मारिजुआना पी थी
2018 में 'जो रोगन शो' में मस्क ने खुलेआम मारिजुआना का सेवन किया था. इसके बाद कंपनी का काफी नुकसान हुआ था.
पार्टी में भाई के साथ किया ड्रग
एलन मस्क और उनके भाई किम्बल मस्क 2021 में मियामी में एक आर्ट बेसल हाउस पार्टी में केटामाइन का इस्तेमाल करते पाए गए थे.
टेस्ला बोर्ड मेंबर्स की चिंता
टेस्ला बोर्ड के कई मेंबर्स CEO मस्क के ड्रग्स के सेवन के बारे में एक-दूसरे के सामने अपनी चिंताएं व्यक्त कर चुके हैं.