देखें म्यांमार में हुई भारी तबाही की ये 10 तस्वीरें, हर तरफ बर्बादी का मंजर


Ritu Sharma
2025/03/29 10:12:29 IST

7.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही

    शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप ने म्यांमार और थाईलैंड को हिला कर रख दिया. म्यांमार के मांडले शहर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जहां सैकड़ों इमारतें और पुल धराशायी हो गए.

Credit: Social Media

मरने वालों का आंकड़ा 694 पार, 1,670 घायल

    सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 694 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,670 लोग घायल हैं. अमेरिकी एजेंसियों का अनुमान है कि मरने वालों की संख्या 10,000 तक पहुंच सकती है.

Credit: Social Media

भूकंप के बाद लगातार झटकों से बढ़ी दहशत

    भूकंप के बाद शुक्रवार रात 11:56 बजे फिर से 4.7 तीव्रता का झटका महसूस किया गया. वहीं, शनिवार सुबह अफगानिस्तान में भी 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया.

Credit: Social Media

भारत ने भेजी 15 टन राहत सामग्री

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर भारतीय वायुसेना के C-130J विमान से 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी गई, जिसमें खाद्य सामग्री, सोलर लैंप, कंबल और जरूरी दवाएं शामिल हैं.

Credit: Social Media

थाईलैंड में आपातकाल घोषित, 10 की मौत

    बैंकॉक में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढह गई, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और 101 मजदूर लापता हैं. अधिकारियों ने आपातकाल घोषित कर दिया है.

Credit: Social Media

संयुक्त राष्ट्र ने 5 मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने म्यांमार के लिए 5 मिलियन डॉलर की सहायता देने की घोषणा की और कहा कि संयुक्त राष्ट्र तेजी से राहत कार्यों में जुटा है.

Credit: Social Media

म्यांमार में पानी और बिजली का संकट गहराया

    गृहयुद्ध झेल रहे म्यांमार में भूकंप के बाद बिजली और पानी की भारी किल्लत हो गई है. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील की है.

Credit: Social Media

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने म्यांमार को दी मदद की गारंटी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार म्यांमार को हरसंभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है, हालांकि उन्होंने यूएसएआईडी के बजट में कटौती कर दी है.

Credit: Social Media

भूकंप के कारण बचाव कार्य में आ रही हैं दिक्कतें

    ढही हुई इमारतें, टूटी सड़कें और पुल बचाव कार्य में बड़ी बाधा बन रहे हैं. इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी के अनुसार, पूर्ण नुकसान का आकलन करने में कई हफ्ते लग सकते हैं.

Credit: Social Media

WHO ने मेडिकल इमरजेंसी का किया ऐलान

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि हजारों घायल लोगों के इलाज के लिए विशेष स्वास्थ्य आपूर्ति भेजी जा रही है. संगठन ने बाहरी फिक्सेटर और ट्रॉमा केयर सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही है.

Credit: Social Media
More Stories