हिंदुस्तानी हथियारों का दीवाना हुआ ये देश, जानिए कितनी हो रही कमाई
India Daily Live
2024/07/25 11:33:00 IST
इस देश ने खरीदा सबसे ज्यादा हथियार
आर्मेनिया बाकी सभी देशों को पीछे छोड़कर भारत का सबसे बड़ा हथियार आयातक बन गया है.
हिंदुस्तानी हथियारों का दीवाना आर्मेनिया
हथियारों की खरीद में वृद्धि मुख्य रूप से पिनाका रॉकेट लांचर और स्वदेशी रूप से विकसित आकाश मिसाइलों जैसी उन्नत हथियार प्रणालियों की आपूर्ति के कारण हुई है.
Credit: Social Media आर्मेनिया ने भारत के कई हथियारों की खरीदारी की है.
आर्मेनिया ने भारत के कई हथियारों की खरीदारी की है.
Credit: Social Mediaआर्मेनिया ने भारत से कौन-सा हथियार खरीदा?
आर्मेनिया ने भारत से कौन-सा हथियार खरीदा?
Credit: Social Mediaबैरल रॉकेट लॉन्चर
आर्मेनिया ने भारत के कई हथियारों की खरीद की है. जिसमें एक बैरल रॉकेट लॉन्चर है.
Credit: Social Mediaपिनाका मल्टी
पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर है. जिसे आर्मेनिया ने भारत से खरीदा है.
Credit: Social Mediaकल्याणी फोर्ज का 155 मिमी तोप
भारत-52 तोप एक 155 मिमी, 52 कैलिबर की टोड हॉवित्जर है, जिसे कल्याणी समूह की सहायक कंपनी भारत फोर्ज द्वारा निर्मित किया गया है. इसे भी आर्मेनिया ने खरीदा है
अब इन हथियारों की आर्मेनिया को डिलीवरी भी शुरू हो गई है.
अब इन हथियारों की आर्मेनिया को डिलीवरी भी शुरू हो गई है.
आकाश एयर डिफेंस
वहीं आकाश मिसाइल प्रणाली 45 किमी (28 मील) दूर तक के विमानों को निशाना बना सकती है. इसे भी आर्मेनिया ने खरीदा है.
एंटी ड्रोन सिस्टम
एंटी ड्रोन सिस्टम आर्मेनिया ने इसको भी भारत से खरीदा है.
हथियारों की डिलीवरी
तुर्की और अजरबैजान की बढ़ती धमकियों को देखते हुए भारत और आर्मेनिया ने इन हथियारों की डिलीवरी के लिए एक नया रास्ता ढूंढ निकाला है.
Credit: Social Mediaजानिए कितनी हो रही कमाई?
रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत तक भारत से आर्मेनिया का कुल हथियार आयात 600 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है
Credit: Social Media