India Daily Webstory

हिंदुस्तानी हथियारों का दीवाना हुआ ये देश, जानिए कितनी हो रही कमाई


India Daily Live
India Daily Live
2024/07/25 11:33:00 IST
इस देश ने खरीदा सबसे ज्यादा हथियार

इस देश ने खरीदा सबसे ज्यादा हथियार

    आर्मेनिया बाकी सभी देशों को पीछे छोड़कर भारत का सबसे बड़ा हथियार आयातक बन गया है.

India Daily
हिंदुस्तानी हथियारों का दीवाना आर्मेनिया

हिंदुस्तानी हथियारों का दीवाना आर्मेनिया

    हथियारों की खरीद में वृद्धि मुख्य रूप से पिनाका रॉकेट लांचर और स्वदेशी रूप से विकसित आकाश मिसाइलों जैसी उन्नत हथियार प्रणालियों की आपूर्ति के कारण हुई है.

India Daily
Credit: Social Media
 आर्मेनिया ने भारत के कई हथियारों की खरीदारी की है.

आर्मेनिया ने भारत के कई हथियारों की खरीदारी की है.

    आर्मेनिया ने भारत के कई हथियारों की खरीदारी की है.

India Daily
Credit: Social Media
आर्मेनिया ने भारत से कौन-सा हथियार खरीदा?

आर्मेनिया ने भारत से कौन-सा हथियार खरीदा?

    आर्मेनिया ने भारत से कौन-सा हथियार खरीदा?

India Daily
Credit: Social Media
बैरल रॉकेट लॉन्चर

बैरल रॉकेट लॉन्चर

    आर्मेनिया ने भारत के कई हथियारों की खरीद की है. जिसमें एक बैरल रॉकेट लॉन्चर है.

India Daily
Credit: Social Media
पिनाका मल्टी

पिनाका मल्टी

    पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर है. जिसे आर्मेनिया ने भारत से खरीदा है.

India Daily
Credit: Social Media
कल्याणी फोर्ज का 155 मिमी तोप

कल्याणी फोर्ज का 155 मिमी तोप

    भारत-52 तोप एक 155 मिमी, 52 कैलिबर की टोड हॉवित्जर है, जिसे कल्याणी समूह की सहायक कंपनी भारत फोर्ज द्वारा निर्मित किया गया है. इसे भी आर्मेनिया ने खरीदा है

India Daily
 अब इन हथियारों की आर्मेनिया को डिलीवरी भी शुरू हो गई है.

अब इन हथियारों की आर्मेनिया को डिलीवरी भी शुरू हो गई है.

    अब इन हथियारों की आर्मेनिया को डिलीवरी भी शुरू हो गई है.

India Daily
 आकाश एयर डिफेंस

आकाश एयर डिफेंस

    वहीं आकाश मिसाइल प्रणाली 45 किमी (28 मील) दूर तक के विमानों को निशाना बना सकती है. इसे भी आर्मेनिया ने खरीदा है.

India Daily
एंटी ड्रोन सिस्टम

एंटी ड्रोन सिस्टम

    एंटी ड्रोन सिस्टम आर्मेनिया ने इसको भी भारत से खरीदा है.

India Daily
हथियारों की डिलीवरी

हथियारों की डिलीवरी

    तुर्की और अजरबैजान की बढ़ती धमकियों को देखते हुए भारत और आर्मेनिया ने इन हथियारों की डिलीवरी के लिए एक नया रास्ता ढूंढ निकाला है.

India Daily
Credit: Social Media
जानिए कितनी हो रही कमाई?

जानिए कितनी हो रही कमाई?

    रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत तक भारत से आर्मेनिया का कुल हथियार आयात 600 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है

India Daily
Credit: Social Media
More Stories