India Daily Webstory

कौन हैं रेवंत रेड्डी, जो हैं तेलंगाना में CM पद के सबसे बड़े दावेदार


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2023/12/03 21:45:44 IST
तेलंगाना में जीती कांग्रेस

तेलंगाना में जीती कांग्रेस

    तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है.

India Daily
रेवंत रेड्डी जीत के हीरो

रेवंत रेड्डी जीत के हीरो

    इस जीत का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को दिया जा रहा है.

India Daily
सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार

सीएम पद के सबसे बड़े दावेदार

    इस जीत के बार रेवंत को सीएम पद का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है.

India Daily
 कौन हैं रेवंत रेड्डी

कौन हैं रेवंत रेड्डी

    रेवंत रेड्डी ने RSS की स्टूडेंट विंग ABVP से राजनीति में एंट्री की थी.

India Daily
केसीआर के मुखर आलोचक

केसीआर के मुखर आलोचक

    रेवंत रेड्डी केसीआर के मुखर आलोचक रहे हैं.

India Daily
नोट के बदले वोट कांड में हुए थे गिरफ्तार

नोट के बदले वोट कांड में हुए थे गिरफ्तार

    साल 2015 में उन्हें नोट के बदले वोट मामले में गिरफ्तार भी किया गया था.

India Daily
दो बार निर्दलीय जीता चुनाव

दो बार निर्दलीय जीता चुनाव

    2006 में रेवंत रेड्डी निर्दलीय जिला परिषद का चुनाव जीते थे. 2007 में उन्होंने निर्दलीय विधान परिषद का भी चुनाव जीता था.

India Daily
सीके नायडू के करीबी

सीके नायडू के करीबी

    इसके बाद वह टीडीपी में शामिल हुए. उन्हें पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू का करीबी माना जाता था.

India Daily
2009 में पहली बार जीता विधानसभा चुनाव

2009 में पहली बार जीता विधानसभा चुनाव

    2009 में उन्होंने टीडीपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था

India Daily

2014 में चुने गए सदन के नेता

    2014 में वह तेलंगाना विधानसभा में टीडीपी के सदन के नेता चुने गए.

2017 में थामा कांग्रेस का दामन

    साल 2017 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था.

2019 में पहली बार बने सांसद

    2019 में वह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीते और सांसद बने.

2021 में बने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

    2021 में उन्हें कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी.

More Stories