India Daily Webstory

कौन हैं अभिनव प्रकाश, राहुल गांधी को 'खुली बहस' में देंगे टक्कर


Gyanendra Sharma
Gyanendra Sharma
2024/05/14 09:06:49 IST
ओपन डिबेट चैलेंज

ओपन डिबेट चैलेंज

    राहुल गांधी ने पीएम मोदी सो ओपन डिबेट के लिए चैलेंज किया था. तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी की बहस करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए उन्हें एक पत्र लिखा है.

India Daily
Credit: Social media
नॉमिनेट किया

नॉमिनेट किया

    बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अभिनव प्रकाश को बहस के लिए नॉमिनेट किया है.

India Daily
Credit: Social media
कौन हैं अभिनव प्रकाश?

कौन हैं अभिनव प्रकाश?

    अभिनव प्रकाश यूपी से आते हैं और वह दलित समुदाय से हैं.

India Daily
Credit: Social media
 पासी समुदाय से हैं

पासी समुदाय से हैं

    दरअसल, अभिनव प्रकाश दलित समुदाय की उपजाति पासी समुदाय से हैं.

India Daily
Credit: Social media
युवा मोर्चा में प्रवक्ता

युवा मोर्चा में प्रवक्ता

    अभिनव प्रकाश भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रवक्ता भी हैं. वो सरकार के कामकाज पर पार्टी का पक्ष रखते हैं.

India Daily
Credit: Social media
JNU से पढ़ाई

JNU से पढ़ाई

    अभिनव प्रकाश ने दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

India Daily
Credit: Social media
असिस्टेंट प्रोफेसर

असिस्टेंट प्रोफेसर

    वो फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में इकोनॉमिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

India Daily
Credit: Social media
श्री राम ऑफ कार्मस कॉलेज में टीचर

श्री राम ऑफ कार्मस कॉलेज में टीचर

    इससे पहले भी श्री राम ऑफ कार्मस कॉलेज में एक टीचर के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

India Daily
Credit: Social media
More Stories