इतना लंबा-चौड़ा की समा जाए 4 फुटबॉल मैदान, ये है देश का बड़ा कंटेनर जहाज


India Daily Live
2024/05/27 13:08:25 IST

सबसे बड़ा कंटेनर जहाज

    अडानी पोर्ट्स ने भारत के मेन बंदरगाह मुंद्रा पोर्ट पर सबसे बड़े कंटेनर जहाज को डॉक किया.

Credit: Social media

MSC Anna जहाज

    इस भारत का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज बताय जा रहा है. इसका नाम MSC Anna जहाज है.

Credit: Social media

लंबाई 399.98 मीटर

    इस कंटेनर जहाज की लंबाई 399.98 मीटर है, जो करीब चार फुटबॉल मैदानों की लंबाई के बराबर है.

Credit: Social media

अडानी पोर्ट्स पर ही होगा खड़ा

    MSC Anna का अराइवल ड्राफ्ट 16.3 मीटर है और इसे भारत में सिर्फ अडानी पोर्ट्स के मुंद्रा बंदरगाह पर ही खड़ा किया जा सकता है.

Credit: Social media

पहला कंटेनर जहाज

    इसके ठहरने के दौरान अपेक्षित एक्सचेंज 12,500 टीईयू है. इस क्षमता वाला ये पहला कंटेनर जहाज है.

Credit: Social media

एमवी एमएससी हैम्बर्ग

    इससे पहले दुनिया के सबसे लंबे कंटेनर जहाजों में से एक एमवी एमएससी हैम्बर्ग था.

Credit: Social media
More Stories