
Ram Mandir Pran Pratishtha: मंदिर के लिए कहां से क्या आया?
Gyanendra Tiwari
2024/01/22 12:46:28 IST

ननिहाल से आए बहुत उपहार
भगवान रामजी के ननिहाल छत्तीसगढ़ से बहुत सारे उपहार आए हैं.

भरतपुर से पत्थर
मंदिर निर्माण के लिए पत्थर राजस्थान के भरतपुर जिले से आया है.

मकराना से मार्बल
मंदिर में लगने वाला सफेद रंग का मार्बल राजस्थान के मकराना से आया है.

तेलंगाना से ग्रेनाइट
मंदिर निर्माण के लिए गिट्टी मध्य प्रदेश के छतरपुर और ग्रेनाइट तेलंगाना से आया है.

महाराष्ट्र से दरवाजों की लकड़ी
मंदिर के दरवाजों की लकड़ी महाराष्ट्र से आई है. जबकि लकड़ी के काम के कारीगर कन्याकुमारी के हैं.

मुंबई से सोना
दरवाजों की लकड़ी पर जो सोना चढ़ाया गया है, वो मुंबई के एक डायमंड के व्यापारी की ओर से भेंट हुआ है.

कर्नाटक से मूर्ति का पत्थर
भगवान की मूर्ति जिस पत्थर से बनी है, वो कर्नाटक का है. मूर्ति राजस्थान के कलाकार ने बनाई है.

लखनऊ से क्या मिला?
भगवान श्री राम के आभूषण लखनऊ से बनवाए गए हैं. जबकि इसकी नक्काशी राजस्थान में हुई है.

कासगंज से मंदिर का घंटा
मंदिर के लिए घंटा कासगंज से आया है. वहीं इसके नीचे पड़ने वाली राख रायबरेली के ऊंचाहार से आई है.
देश भर से आए उपहार
देश का ऐसा कोई कोना नहीं है जहां से मंदिर निर्माण और भगवान राम के लिए कोई न कोई सामान न आया हो