पीपल के पत्तों पर उकेरी रामलला की छवि, देखकर नजर नहीं हटा पाएंगे आप


Gyanendra Tiwari
2024/01/22 12:14:15 IST

राममय हुआ देश

    पूरा देश राममय हो गया है. देश-विदेश से तरह-तरह की किस्से और कहानी इंटरनेट पर तैर रही हैं.

श्रीराम की प्रतिमा

    एक कहानी हमें भी मिली, जिसमें राजस्थान के एक कलाकार ने प्रभु श्रीराम और अयोध्या की शानदार छवि पीपल के पत्तों पर उकेरी है.

राम मंदिर

    पीपल के पत्तों पर राम मंदिर.

श्रीराम

    पीपल के पत्तों पर प्रभु श्रीराम, माता-सीता और लक्ष्मण.

शख्स का नाम

    इस शख्स का नाम शाश्वत रंजन है. शाश्वत राजस्थान के रहने वाले हैं.

6 दिन का समय लगा

    शाश्वत ने बताया कि उन्हें प्रभु राम और अयोध्या की छवि को पीपल के पत्ते में उतारने में 6 दिन का समय लगा.

More Stories