India Daily Webstory

चुनावी पिच पर साथ आएंगे राजा भैया और अखिलेश, जानें उनके तिलिस्म की कहानी!


Avinash Kumar Singh
Avinash Kumar Singh
2024/02/23 12:27:54 IST
राजा भैया

राजा भैया

    यूपी की सियासत में राजा भैया और अखिलेश यादव पुरानी कड़वाहट को भुलाकर फिर से एक साथ नजर आ सकते है.

India Daily
Credit: Social media
दोस्ती का हाथ

दोस्ती का हाथ

    UP में राज्यसभा चुनाव के जरिये दोनों नेताओं ने दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया है.

India Daily
Credit: Social media
 समर्थन

समर्थन

    सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीते दिनों राजा भैया से मुलाकात करके राज्यसभा चुनाव में उनका समर्थन मांगा था.

India Daily
Credit: Social media
2019 की घटना

2019 की घटना

    2019 राज्यसभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव और राजा भैया के बीच मनुटाव काफी बढ़ गया था. अब रिश्तों में जमी बर्फ पिघलने लगी है.

India Daily
Credit: Social media
फोन पर बात

फोन पर बात

    नरेश उत्तम पटेल ने अखिलेश यादव की राजा भैया से फोन पर बातचीत कराई.

India Daily
Credit: Social media
 सातवीं बार विधायक

सातवीं बार विधायक

    2022 विधानसभा चुनाव में राजा भैया ने कुंडा विधानसभा सीट से लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की थी.

India Daily
Credit: Social media
सलाखों के पीछे

सलाखों के पीछे

    मायावती से सियासी अदावत के चलते उन्हें लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा. पोटा कानून के तहत उनको 11 महीने तक जेल में रहना पड़ा.

India Daily
Credit: Social media
 पोटा कानून

पोटा कानून

    CM बनते मुलायम सिंह ने राजा भैया पर से पोटा कानून हटाया. जेल से बाहर आने के बाद राजा भैया को मुलायम सिंह यादव ने अपनी सरकार में मंत्री बनाया.

India Daily
Credit: Social media
जिया-उल हक हत्याकांड

जिया-उल हक हत्याकांड

    जिया-उल हक हत्याकांड मामले में नाम आने पर अखिलेश ने अपनी सरकार से उनको हटा दिया था.सीबीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद फिर उन्हें मंत्री बनाया.

India Daily
Credit: Social media

कुंडा में कुंडी

    विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने कुंडा में कुंडी लगाने वाला बयान दिया था. जिसके बाद राजा ने पलटवार करते हुए कहा कि धरती पर अभी कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ, जो कुंडा में कुंडी लगा दें.

Credit: Social media

कौन राजा भईया?

    विधानसभा चुनाव के दौरान प्रतापगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव ने राजा भइया को पहचानने से इनकार करते पूछा था कौन हैं राजा भईया.

Credit: Social media
More Stories