क्या काम करते हैं प्रियंका गांधी के बेटे रेहान, जिनकी हुई सगाई?


Km Jaya
2025/12/30 14:17:23 IST

राजनीतिक परिवार से अलग पहचान

    रेहान वाड्रा देश के बड़े राजनीतिक परिवार से हैं, लेकिन उन्होंने अपनी अलग पहचान खुद बनाई है.

Credit: x

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे

    रेहान, प्रियंका गांधी वाड्रा और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के बेटे हैं.

Credit: x

देहरादून से स्कूली पढ़ाई

    रेहान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई देहरादून से पूरी की.

Credit: x

लंदन से की कॉलेज की पढ़ाई

    इसके बाद उन्होंने लंदन जाकर आगे की पढ़ाई की.

Credit: x

पेशे से विजुअल आर्टिस्ट

    रेहान एक प्रोफेशनल विजुअल आर्टिस्ट हैं और यही उनका करियर है.

Credit: x

इंस्टॉलेशन और इमर्सिव आर्ट में माहिर

    उनकी पहचान इंस्टॉलेशन और इमर्सिव आर्टवर्क के लिए है.

Credit: x

आर्ट क्यूरेटर के रूप में भी सक्रिय

    रेहान कई आर्ट एग्जिबिशन में क्यूरेटर की भूमिका निभा चुके हैं.

Credit: x

भारत के बड़े शहरों में एग्जिबिशन

    दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में उनकी प्रदर्शनी लग चुकी है.

Credit: x

चर्चित सोलो शो

    डार्क परसेप्शन और अनुमान जैसे सोलो शो ने उन्हें पहचान दिलाई.

Credit: x

आर्ट कलेक्टिव के को-फाउंडर

    रेहान यू कैन नॉट मिस दिस नाम के आर्ट कलेक्टिव के को-फाउंडर हैं.

Credit: x

रेहान वाड्रा की सगाई

    रेहान वाड्रा ने अपनी सात साल पुरानी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है.

Credit: x
More Stories