PM मोदी के आदमपुर एयरबेस दौरे से सदमें में क्यों है पाकिस्तान?


Anvi Shukla
2025/05/13 14:59:51 IST

पाक का झूठ उजागर

    पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, लेकिन मोदी जी की मौजूदगी ने यह दावा झूठा साबित कर दिया.

Credit: social media

लड़ाकू विमान के बीच मोदी

    मोदी जी के पीछे दिखाई दिए मिग-29 फाइटर जेट्स और रूस से मिले S-400 डिफेंस सिस्टम — पाकिस्तान को सख्त संदेश!

Credit: social media

वीरों से की मुलाकात

    प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स के जांबाज सैनिकों से मुलाकात की, उनके साहस और समर्पण को सलाम किया.

Credit: social media

दुश्मन को नींद नहीं

    PM की फोटो के पीछे दीवार पर लिखा था – 'Why Enemy Pilots Don’t Sleep Well' यानी 'दुश्मन के पायलट चैन से नहीं सोते'.

Credit: social media

एयरबेस का इतिहास

    आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस है, जो पहले की जंगों में भी अहम भूमिका निभा चुका है.

Credit: social media

ऑपरेशन सिंदूर की गूंज

    भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाया और उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया.

Credit: social media

वीरों को सलाम

    मोदी जी ने कहा, 'भारत की सेना, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को मैं पूरे देश की ओर से नमन करता हूं.'

Credit: social media

शक्ति से ही शांति

    PM ने कहा, 'शांति का रास्ता ताकत से होकर ही जाता है. भारत ने हाल के दिनों में यही करके दिखाया है.'

Credit: social media

भारत माता की जय!

    मोदी जी ने एयरफोर्स जवानों के साथ 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए — माहौल गर्व से भर गया.

Credit: social media
More Stories