Photos: एफिल टावर से भी ऊंचा है 'चिनाब ब्रिज', जानें इसकी खासियत
Princy Sharma
2025/06/06 13:55:21 IST
पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बने चिनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन किया. तिरंगा हाथ में लेकर पीएम मोदी खुद पुल पर चले और देशवासियों को इस गर्व के पल का हिस्सा बनाया.
Credit: Pinterestदुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे
चिनाब ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर (1178 फीट) है, जो इसे Eiffel Tower से भी 35 मीटर ऊंचा बनाती है. यह पुल नदी के तल से लेकर रेल ट्रैक तक की ऊंचाई में कुतुब मीनार से करीब 5 गुना ऊंचा है.
Credit: Pinterestभारी लागत
इस पुल को बनाने में 8 साल से ज्यादा समय और 1,486 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यह पुल सलाल डैम के पास स्थित है और 1,315 मीटर लंबा है.
Credit: Pinterestरिकॉर्ड तोड़ तकनीक
चिनाब ब्रिज में 467 मीटर का मेन आर्च स्पैन है. यह 266 किमी/घंटा की तेज हवा को भी सहने में सक्षम है. इसे भूकंप और धमाकों को सहन करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है.
Credit: Pinterestवंदे भारत का भी उद्घाटन
पीएम मोदी ने भारत के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज 'अनजी खड्ड पुल' का भी उद्घाटन किया. इसके साथ ही जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई गई.
Credit: PinterestUSBRL प्रोजेक्ट की बड़ी सफलता
यह ब्रिज उधमपुर-स्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) का हिस्सा है. इस रेल मार्ग की कुल लंबाई 272 किलोमीटर है, जो कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा.
Credit: PinterestCM ने की तैयारियों की समीक्षा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ब्रिज उद्घाटन से पहले व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
Credit: Pinterest