ये है नए जमाने की डी कंपनी, इसके आगे दाऊद इब्राहिम भी फेल!
Sagar Bhardwaj
2024/04/15 22:55:55 IST
कभी दाऊत दी बोलती थी तूती
एक दौर था जब अपराध की दुनिया में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके गैंग की तूती बोला करती थी. दाऊद के गैंग को डी कंपनी कहा जाता था.
Credit: Google80-90 के दशक में जमकर मचाया कत्लेआम
80 और 90 के दशक में डी-कंपनी ने मुंबई की सड़कों पर जमकर कत्लेआम किया.
Credit: Google मिलिए नए जमाने की डी-कंपनी से
आज हम आपको नए जमाने की डी-कंपनी से मिलवाने जा रहे हैं.
Credit: Googleलॉरेंस बिश्नोई गैंग
ये कंपनी है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गैंग, जो गुनाह की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
Credit: Google जुर्म की दुनिया का बादशाह
भारत-कनाडा सहित दुनिया के कई देशों में बिश्नोई गैंग के गुर्गे छुपे हुए हैं और वहीं से भारत में आतंक मचा रहे हैं.
Credit: Google सलमान खान के घर पर चलाई गोली
हाल ही में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलाई गईं. इस हमले की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है.
Credit: Instagram जेल से गैंग चला रहा लॉरेंस
लॉरेंस बिश्नोई इस समय जेल में बंद है, लेकिन वह जेल से ही अपना गैंग चला रहा है. लॉरेंस एक इशारे पर उसके गुर्गे किसी को भी मरने-मारने को तैयार रहते हैं.
Credit: Googleबिश्नोई गैंग के गुर्गे
गोल्डी बराड़- गोल्डी बराड़ इस समय बिश्नोई गैंग का सबसे प्रमुख नाम है. जो कनाडा में बैठकर लॉरेंस के आदेश का पालन करता है.
Credit: Googleअनमोल बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई का भाई, जिसने सलमान खान के घर पर हमला कराने की जिम्मेदारी ली है. वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी वांटेड है.
Credit: Googleगोदारा
गोदारा राजस्थान का गैंगस्टर है और बिश्नोई के लिए काम करता है. सलमान खान के घर पर गोली चलाने वाले दो संदिग्धों में से एक नाम विशाल का भी है. इसके अलावा आकाश, अखिल और सैकड़ों ऐसे नाम है जो बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं.
Credit: Google