नए साल के जश्न से पहले दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी
Garima Singh
2024/12/31 16:58:39 IST
DMRC का नया अपडेट
न्यू ईयर ईव के मौके पर दिल्ली पुलिस और DMRC ने जारी किया नया अपडेट
Credit: pexelsराजीव चौक मेट्रो स्टेशन एंट्री
31 दिसंबर 2024 की रात आखिरी मेट्रो जाने तक खुला रहेगा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन.
Credit: pexelsगेट नंबर 5 और 6 रहेंगे बंद
31 दिसंबर की रात 8 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सिर्फ गेट नंबर 5 और 6 रहेंगे बंद
Credit: pexelsएंट्री-एग्जिट पर लगाया था बैन
इससे पहले निर्देश में DMRC ने राजीव चौक मेट्रो पर एंट्री-एग्जिट पर बैन लगाया था
Credit: pexelsCP में जमा होगी भीड़
कनॉट प्लेस पर यात्रियों की भारी भीड़ देखकर लिया गया था फैसला
Credit: pexelsनए साल का जश्न
दिल्ली के CP में नए साल के जश्न के लिए इकट्ठा होते हैं दिल्लीवाले
Credit: pexelsलोगों की सुरक्षा बड़ा मुद्दा
CP में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया था फैसला
Credit: pexels