बेटा-भतीजा विधायक तो भाई सांसद, मुख्तार अंसारी के परिवार में कौन क्या?
Avinash Kumar Singh
2024/03/29 12:06:33 IST
मुख्तार अंसारी
बीती रात दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी का बांदा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई.
Credit: Social mediaअपराध की दूनिया
माफिया मुख्तार अंसारी अपराध की दूनिया का बड़ा नाम है. अवधेश राय से लेकर कृष्णानंद राय हत्याकांड में वह आरोपी है.
Credit: Social mediaदादा-नाना
मुख्तार के दादा अहमद अंसारी कांग्रेस के बड़े नेता थे जबकि नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान सेना में अधिकारी थे.
Credit: Social media पिता
मुख्तार के पिता सुबहानउल्लाह अंसारी कम्युनिस्ट नेता थे और गाजीपुर जिले की सियासत में उनका अहम स्थान था.
Credit: Social mediaभाई
मुख्तार के बड़े भाई सिगबतुल्ला अंसारी मोहम्मदाबाद से दो बार विधायक रहे है.
Credit: Social mediaअफजाल अंसारी
मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर लोकसभा सीट से मौजूदा समय में सांसद है.
Credit: Social mediaअब्बास अंसारी
मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी सुभासपा के टिकट पर मऊ से विधायक है.
Credit: Social mediaभतीजा
मुख्तार का भतीजा और सिगबतुल्ला अंसारी का बड़ा बेटा सुहैब अंसारी गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से सपा के विधायक हैं.
Credit: Social mediaहामिद अंसारी
मुख्तार अंसारी मऊ विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे हैं. पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी उनके रिश्तेदार रहे है.
Credit: Social media