ऑपरेशन सिंदूर नहीं ऑपरेशन शील्ड...आपको भी रहना है तैयार
Babli Rautela
2025/05/31 10:44:24 IST
मॉक ड्रिल
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में मॉक ड्रिल होगी.
Credit: Social Mediaहवाई और ड्रोन हमले
युद्धकालीन नजारा जैसे हवाई और ड्रोन हमलों की तरह ही होंगे हमले
Credit: Social Mediaकब होगा मॉक ड्रिल
अभ्यास 31 मई को शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा.
Credit: Social Mediaगृह मंत्रालय की देखरेख में अभ्यास
गृह मंत्रालय की देखरेख में यह व्यापक अभ्यास होगा.
Credit: Social Mediaराजस्थान की तैयारी
सभी 41 जिलों में एकसाथ मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट आयोजित होगा.
Credit: Social Mediaहरियाणा में वालंटियर
32,000 नागरिक सुरक्षा वालंटियर अभ्यास में शामिल होंगे.
Credit: Social Mediaब्लैकआउट
हरियाणा में रात 8 से 8:15 बजे तक 15 मिनट का ब्लैकआउट होगा.
Credit: Social Mediaपिछला अनुभव
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर से पहले सफल मॉक ड्रिल हुई थी.
Credit: Social Mediaइस वजह से हुआ पोस्टपोन
प्रशासनिक कारणों से 29 मई का अभ्यास 31 मई को पोस्टपोन हुआ.
Credit: Social Media