India Daily Webstory

भारत में आखिर क्यों रुक गए लाखों ट्रक और बसों के पहिये?


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2024/01/02 13:47:17 IST
कानून में बदलाव

कानून में बदलाव

    केद्र सरकार द्वारा आपराधिक कानूनों में किए गए बदलाव से बस और ट्रक ड्राइवर नाराज है.

India Daily
हिट एंड रन केस

हिट एंड रन केस

    कानूनों में किए गए बदलाव के कारण हिट एंड रन केस में होने वाली सजा और जुर्मानें की राशि बढ़ा दी गई है.

India Daily
हड़ताल का असर

हड़ताल का असर

    हिट एंड रन को लेकर लाए गए नए कानून के खिलाफ मंगलवार को बस और ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर पूरे भारत में देखा जा रहा है.

India Daily
हड़ताल का असर व्यापार पर

हड़ताल का असर व्यापार पर

    बसों और ट्रक डाइवरों की हड़ताल की वजह से कई जरूरी सामान अपने गंत्वय स्थान तक नहीं पहुंच पा रहा है. हड़ताल का असर व्यापार पर भी पड़ रहा है.

India Daily
जेल और जुर्माना

जेल और जुर्माना

    नए कानून में हिट एंड रन केस के तहत अगर ड्राइवर फरार हो जाता है तो उसे 10 साल तक की सजा और 7 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है.

India Daily
पेट्रल पंप ड्राई हुए

पेट्रल पंप ड्राई हुए

    नए कानूनों को लेकर लाखों ट्रक और बस ड्राइवर अलग-अलग राज्यों में हड़ताल पर हैं. खबर है कि कई राज्यों में पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं. यानी न तो पेट्रोल है और न ही डीजल. क्योंकि पेट्रोल-डीजल ले जाने वाले ट्रक के ड्राइवर हड़ताल पर हैं.

India Daily
उठाना पड़ेगा आर्थिक नुकसान

उठाना पड़ेगा आर्थिक नुकसान

    ट्रक और बस ड्राइवरों के हड़ताल का असर व्यापार जगत में भी देखने को मिल सकता है. लाखों करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित हो सकता है.

India Daily
More Stories