केद्र सरकार द्वारा आपराधिक कानूनों में किए गए बदलाव से बस और ट्रक ड्राइवर नाराज है.
हिट एंड रन केस
कानूनों में किए गए बदलाव के कारण हिट एंड रन केस में होने वाली सजा और जुर्मानें की राशि बढ़ा दी गई है.
हड़ताल का असर
हिट एंड रन को लेकर लाए गए नए कानून के खिलाफ मंगलवार को बस और ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर पूरे भारत में देखा जा रहा है.
हड़ताल का असर व्यापार पर
बसों और ट्रक डाइवरों की हड़ताल की वजह से कई जरूरी सामान अपने गंत्वय स्थान तक नहीं पहुंच पा रहा है. हड़ताल का असर व्यापार पर भी पड़ रहा है.
जेल और जुर्माना
नए कानून में हिट एंड रन केस के तहत अगर ड्राइवर फरार हो जाता है तो उसे 10 साल तक की सजा और 7 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है.
पेट्रल पंप ड्राई हुए
नए कानूनों को लेकर लाखों ट्रक और बस ड्राइवर अलग-अलग राज्यों में हड़ताल पर हैं. खबर है कि कई राज्यों में पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं. यानी न तो पेट्रोल है और न ही डीजल. क्योंकि पेट्रोल-डीजल ले जाने वाले ट्रक के ड्राइवर हड़ताल पर हैं.
उठाना पड़ेगा आर्थिक नुकसान
ट्रक और बस ड्राइवरों के हड़ताल का असर व्यापार जगत में भी देखने को मिल सकता है. लाखों करोड़ रुपये का व्यापार प्रभावित हो सकता है.