India Daily Webstory

भारत में आजादी के बाद हुए बड़े विमान हादसे, खौफनाक मंजर


Anubhaw Mani Tripathi
Anubhaw Mani Tripathi
2025/06/12 15:14:15 IST
 कई बड़ी विमान दुर्घटनाएं

कई बड़ी विमान दुर्घटनाएं

    स्वतंत्रता मिलने के बाद भारत में कई बड़ी विमान दुर्घटनाएं हुई हैं. देंखे लिस्ट

India Daily
Credit: social media
24 January 1966

24 January 1966

    एयर इंडिया की बोइंग 707, फ्लाइट 101, दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही थी, जब यह मॉन्ट ब्लांक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सभी 117 लोग (106 यात्री और 11 चालक दल) मारे गए, जिनमें परमाणु वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा शामिल थे.

India Daily
Credit: social media
1 January 1978

1 January 1978

    एयर इंडिया की बोइंग 747, फ्लाइट 855, बॉम्बे से दुबई जा रही थी, जब टेक-ऑफ के कुछ मिनट बाद अरब सागर में क्रैश हो गई. सभी 213 लोग (190 यात्री और 23 चालक दल) मारे गए.

India Daily
Credit: social media
23 June 1985

23 June 1985

    एयर इंडिया की बोइंग 747, फ्लाइट 182, मॉन्ट्रियल से लंदन जा रही थी, जब आयरिश समुद्र के ऊपर 31,000 फीट की ऊंचाई पर बम विस्फोट के कारण नष्ट हो गई. सभी 329 लोग (307 यात्री और 22 चालक दल) मारे गए. इतिहास में सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक है.

India Daily
Credit: social media
19 October 1988

19 October 1988

    इंडियन एयरलाइंस का बोइंग 737, अहमदाबाद हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. 135 में से 130 लोग मारे गए, 5 घायल.

India Daily
Credit: social media
14 February 1990

14 February 1990

    इंडियन एयरलाइंस का एयरबस A320, मुंबई से बेंगलुरु जा रहा था, जब लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. 146 में से 92 लोग मारे गए, 54 घायल. इस हादसे ने A320 के संचालन पर सवाल उठाए.

India Daily
Credit: social media
22 May 2010

22 May 2010

    एयर इंडिया एक्सप्रेस की बोइंग 737-800, दुबई से मंगलुरु आ रही थी, जब लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर खाई में गिर गई. 166 में से 158 लोग मारे गए, 8 लोग बचे.

India Daily
Credit: social media
7 August 2020

7 August 2020

    एयर इंडिया एक्सप्रेस की बोइंग 737-800, दुबई से कोझिकोड आ रही थी, जब भारी बारिश में लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर खाई में गिर गई. 190 में से 21 लोग मारे गए (दोनों पायलट सहित), कई घायल.

India Daily
Credit: social media
12 June 2025

12 June 2025

    एयर इंडिया की एक फ्लाइट, जो लंदन के लिए अहमदाबाद से टेक-ऑफ कर रही थी, मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई. विमान में आग लग गई और आसमान में काला धुआँ छा गया. विमान में करीब 240 यात्री सवार थे. हताहतों की संख्या अभी अस्पष्ट है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.

India Daily
Credit: social media
More Stories