BJP ने केजरीवाल के 'शीशमहल' का वीडियो किया जारी, 7 स्टार होटल भी फेल
Gyanendra Sharma
2024/12/10 19:31:25 IST
सीएम आवास का वीडिया
दिल्ली के सीएम आवास का वीडिया पहली बार सामने आया है. दिल्ली भाजपा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का वीडियो जारी किया.
Credit: Social Mediaशीशमहल'
भाजपा ने आरोप लगाया कि खुद को आम आदमी कहने वाले केजरीवाल ने अपने रहने के लिए 'शीशमहल' बनवाया था.
Credit: Social Media7 स्टार रिसॉर्ट
केजरीवाल कहते थे कि सरकारी घर नहीं लूंगा, लेकिन रहने के लिए 7 स्टार रिसॉर्ट बना डाला.
Credit: Social Mediaमहंगे मार्बल-ग्रेनाइट
इस महल में 1.9 करोड़ रुपए से मार्बल ग्रेनाइट, लाइटिंग, 1.5 करोड़ रुपए से मरम्मत और 35 लाख रुपए से जिम और स्पा बनवाया है.
Credit: Social Mediaजिम-जकूजी
वीडियो में दिख रहा है कि आवास के अंदर जिम, जकूजी और महंगे मार्बल लगे हुए हैं.
Credit: Social Mediaस्पा के इक्विपमेंट
भाजपा का आरोप है कि जिम और स्पा के इक्विपमेंट में करीब 35 लाख रुपए खर्च किए गए.
महंगा जकूजी
बाथरूम में काफी महंगा जकूजी (बाथटब) लगाया गया है.
Credit: Social Media