प्रियंका गांधी ने कहा- संसद पहुंचाने के लिए 'थैंक्यू वायनाड'
Sagar Bhardwaj
2024/11/30 21:19:35 IST
वायनाड पहुंची प्रियंका
चुनाव जीतने के बाद प्रियंका गांधी पहली बार वायनाड पहुंची
Credit: Xजनसभा को किया संबोधित
वायनाड पहुंचकर प्रियंका ने वहां की जनता को संबोधित किया
Credit: Xआपका धन्यवाद
प्रियंका ने कहा, 'संसद में आपका प्रतिनिधि होने पर मुझे गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है.'
Credit: Xमैं आपको निराश नहीं करूंगी
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि मैं आपको निराश नहीं करूंगी
Credit: Xमैं आपसे सीखने आई हूं
उन्होंने कहा- मैं आपसे सीखने आई हूं. आपकी समस्याओं को गहराई से समझने आई हूं.
Credit: Xमेरा ऑफिस आपके लिए खुला है
प्रियंका ने कहा कि मेरे ऑफिस के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले हैं.
Credit: X यहां बेहतर शैक्षणिक संस्थानों की जरूरत
मैं आपकी स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत के बारे में जानती हूं, यहां बेहतर शैक्षणिक संस्थानों की जरूरत है.
Credit: X