चार्ट बनने के बाद ट्रेन में खाली सीट कैसे बुक करें?


Shanu Sharma
2026/01/02 11:43:37 IST

रोजाना लाखों यात्री का सफर

    इंडियन रेलवे के माध्यम से हर रोज लाखो यात्री सफर करते हैं. रोजाना लाखों यात्री ट्रेनों से शहरों, कस्बों और गांवों तक पहुंचते हैं.

Credit: Pinterest

चार्ट तैयार होने के बाद कन्फर्म टिकट

    कई बार टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में खबर यह है कि रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी खाली बर्थ पर कन्फर्म टिकट मिल सकता है.

Credit: Pinterest

करंट बुकिंग

    रेलवे की 'करंट बुकिंग' सुविधा से आप डिजिटल या स्टेशन काउंटर से आखिरी समय में सीट हासिल कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

नो-शो की वजह से सीट खाली

    फाइनल चार्ट आमतौर पर ट्रेन रवाना होने से 3-4 घंटे पहले तैयार होता है. इसमें कैंसिलेशन या नो-शो की वजह से छूटी हुई सीटें खाली रह जाती हैं. ये सीटें 'करंट अवेलेबिलिटी' के तहत पहले आओ-पहले पाओ के नियम से उपलब्ध कराई जाती हैं.

Credit: Pinterest

ऐसे देखें टिकट

    IRCTC की वेबसाइट या Rail Connect ऐप पर लॉगिन करें. ट्रेन सर्च करें और उपलब्ध क्लास में 'CURR AVAIL' दिखाई दे तो तुरंत बुकिंग करें.

Credit: Pinterest

कन्फर्म सीट

    ई-टिकट के रूप में मिलेगा और सिर्फ कन्फर्म सीट ही बुक होगी. लास्ट मिनट प्लान बनाने वालों के लिए यह बेहद उपयोगी है, क्योंकि घर बैठे ही सब कुछ हो जाता है.

Credit: Pinterest

सिस्टम अपडेट

    इंटरनेट न होने पर रेलवे स्टेशन के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) काउंटर पर जाएं. चार्ट तैयार होने के बाद क्लर्क सिस्टम अपडेट करते हैं और मौजूद यात्रियों को खाली बर्थ का टिकट देते हैं.

Credit: Pinterest

खाली सीटों का सही उपयोग

    यह उन लोगों के लिए सहायक है जो गांवों या दूरदराज इलाकों से यात्रा करते हैं. यह सुविधा न सिर्फ यात्रियों की परेशानी कम करती है, बल्कि रेलवे को भी खाली सीटों का सही उपयोग करने में मदद करती है.

Credit: Pinterest
More Stories