India Daily Webstory

सबसे ज्यादा सोने के भंडार वाले 10 देश, जानें किस नंबर पर भारत?


Om Pratap
Om Pratap
2024/01/18 11:25:06 IST
सोने का क्यों है महत्व?

सोने का क्यों है महत्व?

    सोने का भंडार किसी देश की आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, विशेष रूप से वित्तीय अनिश्चितताओं के समय में.

India Daily
किस नंबर पर भारत?

किस नंबर पर भारत?

    आपको बताते हैं कि सबसे बड़े सोने के भंडार वाले टॉप 10 देशों में कौन-कौन से देश शामिल हैं और भारत किस नंबर पर है.

India Daily
 लिस्ट में सबसे ऊपर अमेरिका

लिस्ट में सबसे ऊपर अमेरिका

    फोर्ब्स के अनुसार , संयुक्त राज्य अमेरिका के पास दुनिया का सबसे अधिक 8 लाख 1 हजार 336.46 टन सोने का भंडार है.

India Daily
दूसरे नंबर पर जर्मनी

दूसरे नंबर पर जर्मनी

    जर्मनी के पास 3,352.65 टन का दूसरा सबसे बड़ा सोने का भंडार है.

India Daily
तीसरे नंबर पर है इटली

तीसरे नंबर पर है इटली

    इटली के पास तीसरा सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार 2,451.84 टन है.

India Daily
सोने के भंडार में चौथे नंबर पर फ्रांस

सोने के भंडार में चौथे नंबर पर फ्रांस

    सोने के भंडार के मामले में फ्रांस चौथे नंबर पर है. फ्रांस के पास 2,436.88 टन सोने का भंडार है.

India Daily
पांचवें नंबर पर है रूस

पांचवें नंबर पर है रूस

    सोने के भंडार के मामले में पुतिन का रूस पांचवें नंबर पर है. रूस के पास 2,332.74 टन सोने का भंडार है.

India Daily
चीन का छठा स्थान

चीन का छठा स्थान

    इस मामले में चीन छठे स्थान पर है. चीन के पास 2,191.53 टन सोने का भंडार है.

India Daily
स्विट्जरलैंड भी सोने के भंडार में आगे

स्विट्जरलैंड भी सोने के भंडार में आगे

    सोने के भंडार के मामले में स्विट्जरलैंड भी आगे है. इस देश के पास 1,040.00 टन सोने का भंडार है.

India Daily
जापानी भी पसंद करते हैं गोल्ड

जापानी भी पसंद करते हैं गोल्ड

    सोने के भंडार के मामले में जापान, ठीक भारत सेऊपर है. इस मामले में आठवें नंबर पर मौजूद जापान के पास 845.97 टन सोने का भंडार है.

India Daily
नौवें नंबर पर है भारत

नौवें नंबर पर है भारत

    फोर्ब्स के अनुसार, सोने के भंडार वाले देशों की सूची में भारत नौंवे नंबर पर है. भारत के पास 800.78 टन सोने का भंडार है.

India Daily
10वें नंबर पर नीदरलैंड

10वें नंबर पर नीदरलैंड

    इस लिस्ट में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर नीदरलैंड है. नीदरलैंड के पास 612.45 टन सोने का भंडार है.

India Daily
इन देशों के पास भी सोने के भंडार

इन देशों के पास भी सोने के भंडार

    टॉप 10 देशों के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, कनाडा, इंडोनेशिया, ग्रीस, ब्राजील और थाइलैंड के पास भी सोने का भंडार है.

India Daily
More Stories