दुल्हा भाई से जोकर तक, ओवैसी का पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ हमला
Anvi Shukla
2025/05/27 14:48:11 IST
'दुल्हा भाई' बना पाकिस्तान का निशाना
ओवैसी बोले- 'अब मैं पाकिस्तान का दुल्हा भाई हूं, इतना बोलने वाला और सुंदर कौन मिलेगा उन्हें?'
Credit: social media IMF लोन पर तंज
ओवैसी ने कहा, 'पाकिस्तान अब आधिकारिक भिखारी है, IMF से 1 अरब डॉलर का लोन लिया है.'
Credit: social media'IMF नहीं, इंटरनेशनल मिलिटेंट फंड'
ओवैसी ने कहा, 'IMF पाकिस्तान को इंटरनेशनल मिलिटेंट फंड की तरह ट्रीट कर रहा है, क्या अमेरिका-जापान को होश नहीं?'
Credit: social media'हवाला से फैलाते हैं आतंक'
ओवैसी बोले, 'पाकिस्तान मिडल ईस्ट से हवाला के ज़रिए भारत में आतंक फैलाता है, FATF को सख्ती करनी चाहिए.'
Credit: social media‘इस्लाम सिखाने वाले खुद दिशाहीन’
ओवैसी बोले, 'पाकिस्तान हमें इस्लाम सिखा रहा है, लेकिन खुद की नीतियों से शांति को नुकसान पहुंचा रहा है.'
Credit: social mediaपाक आर्मी चीफ को कहा 'जोकर'
ओवैसी ने पाक आर्मी पर तंज कसते हुए कहा, 'ये जोकर 2019 की चीनी ड्रिल की तस्वीर को जीत बताकर पीएम को भेंट देते हैं.'
Credit: social media'नकल करने के लिए भी अकल चाहिए'
ओवैसी बोले- 'पाकिस्तान नकल करता है पर उसमें भी अकल नहीं लगाता, बस जोकरों जैसी हरकतें करता है.'
Credit: social media'पाकिस्तान को आईना दिखाना जरूरी'
ओवैसी ने कहा, 'पाकिस्तान की असलियत को दुनिया के सामने लाना जरूरी है ताकि वो आतंक फैलाना बंद करे.'
Credit: social mediaभारत में मुसलमानों की संख्या ज्यादा
ओवैसी ने कहा, 'पाकिस्तान धर्म की बात करता है, लेकिन भारत में उससे ज्यादा मुस्लिम आबादी है.'
Credit: social media