दिल्ली-NCR में 300 से नीचे पहुंचा AQI, IMD ने जारी किया अलर्ट
Princy Sharma
2025/01/02 08:31:59 IST
दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड चल रही है, लेकिन गुरुवार को हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखा गया. ज्यादातर स्थानों पर AQI 300 से नीचे था, जो राहत की बात है.
Credit: Pinterestनोएडा सेक्टर-116
वहीं, नोएडा सेक्टर-116 में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही, यहां AQI 479 तक पहुंच गया. यह एक खतरनाक स्तर माना जाता है.
Credit: Pinterestदिल्ली के अन्य क्षेत्र
दिल्ली के वजीरपुर, पंजाबी बाग और मुंडका जैसे क्षेत्रों में भी हवा की गुणवत्ता औसत से बेहतर नहीं रही. वजीरपुर में AQI 249, पंजाबी बाग में 245 और मुंडका में 212 थी.
Credit: Pinterestशीतलहर जारी
इस बार सुबह के समय कोहरे की स्थिति कुछ बेहतर रही, लेकिन शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है. लोग ठंड से कांपते हुए नजर आ रहे हैं.
Credit: Pinterestगुरुग्राम
गुरुग्राम का AQI 161 रिकॉर्ड किया गया, जो कि मध्यम स्तर पर आता है, लेकिन यह भी अस्वस्थ माना जा सकता है.
Credit: Pinterestगाजियाबाद
गाजियाबाद के लोनी में AQI 157 था, जबकि इंदिरापुरम में यह 182 तक पहुंचा. दोनों स्थानों पर हवा की गुणवत्ता सामान्य से खराब रही.
Credit: Pinterestयलो अलर्ट
मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. उनका अनुमान है कि गुरुवार सुबह भी स्मॉग और मध्यम श्रेणी का कोहरा देखने को मिल सकता है.
Credit: Pinterestसाल का पहला दिन
बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि पिछले पांच सालों में सबसे कम था.
Credit: Pinterestक्या है AQI
AQI हवा की गुणवत्ता का माप है, जो यह बताता है कि वायु प्रदूषण का स्तर कितना खतरनाक है. AQI 300 से ऊपर का स्तर 'खतरनाक' माना जाता है, जबकि 0-50 को 'सुरक्षित' कहा जाता है.
Credit: Pinterest