India Daily Webstory

प्राण प्रतिष्ठा में आए अतिथियों को मिलेगा ये खास प्रसाद और प्रभु का आशीर्वाद


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2024/01/22 09:23:37 IST
प्रभु श्रीराम

प्रभु श्रीराम

    आज पूरे देश के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है. प्रभु श्रीराम अयोध्या के श्रीराम मंदिर में विराजमान होंगे.

India Daily
हजारों अतिथि

हजारों अतिथि

    प्राण प्रतिष्ठा में हजारों अतिथि शामिल हो रहे हैं. कुछ ही घंटों में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

India Daily
प्रसाद

प्रसाद

    प्राण प्रतिष्ठा के बाद अतिथियों को खास तरह का प्रसाद दिया जाएगा.

India Daily
15 हजार खास पैकेट

15 हजार खास पैकेट

    श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट ने अतिथियों के लिए प्रसाद के 15 हजार खास पैकेट तैयार करवाए हैं.

India Daily
केसरिया रंग

केसरिया रंग

    प्रसाद केसरिया रंग के डिब्बे में पैक है.

India Daily
इलायची दाना

इलायची दाना

    प्रसाद में इलायची दाना शामिल होगा.

India Daily
राम दाना

राम दाना

    इसके अलावा प्रसाद के डिब्बे में रक्षा सूत्र (कलावा). राम दाना चिक्की है.

India Daily
 राम दिया

राम दिया

    प्रसादम के डिब्बे में राम दिया भी रखा है. इस दिए से दीप जलाया ज सकता है.

India Daily
प्रसादम

प्रसादम

    प्रसाद के डिब्बे में ट्रस्ट का लोगो है और प्रसादम के साथ चौपाई भी लिखी हुई है. प्रसादम में अयोध्या धाम भी लिखा हुआ है.

India Daily

पहुंच रहा है प्रसाद

    इसके अलावा देशभर से लड्डू समेत अन्य प्रसाद अयोध्या पहुंच चुके हैं और कुछ पहुंच रहे हैं.

More Stories