
प्राण प्रतिष्ठा में आए अतिथियों को मिलेगा ये खास प्रसाद और प्रभु का आशीर्वाद
Gyanendra Tiwari
2024/01/22 09:23:37 IST

प्रभु श्रीराम
आज पूरे देश के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है. प्रभु श्रीराम अयोध्या के श्रीराम मंदिर में विराजमान होंगे.

हजारों अतिथि
प्राण प्रतिष्ठा में हजारों अतिथि शामिल हो रहे हैं. कुछ ही घंटों में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

प्रसाद
प्राण प्रतिष्ठा के बाद अतिथियों को खास तरह का प्रसाद दिया जाएगा.

15 हजार खास पैकेट
श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट ने अतिथियों के लिए प्रसाद के 15 हजार खास पैकेट तैयार करवाए हैं.

केसरिया रंग
प्रसाद केसरिया रंग के डिब्बे में पैक है.

इलायची दाना
प्रसाद में इलायची दाना शामिल होगा.

राम दाना
इसके अलावा प्रसाद के डिब्बे में रक्षा सूत्र (कलावा). राम दाना चिक्की है.

राम दिया
प्रसादम के डिब्बे में राम दिया भी रखा है. इस दिए से दीप जलाया ज सकता है.

प्रसादम
प्रसाद के डिब्बे में ट्रस्ट का लोगो है और प्रसादम के साथ चौपाई भी लिखी हुई है. प्रसादम में अयोध्या धाम भी लिखा हुआ है.
पहुंच रहा है प्रसाद
इसके अलावा देशभर से लड्डू समेत अन्य प्रसाद अयोध्या पहुंच चुके हैं और कुछ पहुंच रहे हैं.